PSC ने जारी किए व्याख्याता भर्ती परीक्षा के नतीजे, देखिये पूरी सूची जिसने मारी बाजी..

0
135

04 अगस्त 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत आयुर्वेद व्याख्याता सीधी भर्ती के 17 पदों के लिए 30 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी। इसके नतीजे शनिवार को जारी कर दिए गए। भर्ती प्रक्रिया संहिता सिद्धांत, रचना शरीर, क्रिया शरीर, द्रव्यगुण, रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, स्वस्थ्य वृत्त, अगदतंत्र एवं विधि आयुर्वेद, प्रसूति एवं स्त्री रोग, कौमारभृत्य, शालक्य तंत्र, पंचकर्म के लिए आयोजित की गई थी।

साक्षात्कार में पूछे थे रोचक सवाल

30 और 31 जुलाई को हुए साक्षात्कार में अभ्यर्थियों से रोचक सवाल पूछे गए थे। मूल जिले से संबंधित सवाल ज्यादा थे। रायगढ़ से साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थी से पूछा गया कि था जिले के कलेक्टर कौन हैं। रायपुर की रहने वाली विभा पाली से पूछा गया था कि दूधाधारी मठ कहां है। सामान्य अध्ययन के अलावा विषयों से संबंधित सवाल पूछे गए थे, जिसमें शरीर की रचना, आइएमआर जैसे संबंधित सवाल शामिल थे। दो पालियों में आयोजित साक्षात्कार के पहले दिन 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

इन प्रतिभागियों को सर्वाधिक अंक मिले हैं-

  • संहिता सिद्धांत में श्वेता सिंह
  • रचाना शरीर में कुलदीप कुमार
  • क्रिया शरीर में हरीलाल पोया
  • द्रव्यगुण में ज्योति मरकाम
  • रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में अल्का भगत
  • स्वस्थ्यवृत्त में विभा पाली
  • अगदतंत्र एवं विधि आयुर्वेद में युवराज कौशिक
  • प्रसूति एवं स्त्री रोग में अराधना टोप्पो
  • कौभारभृत्य में लोकेश चंद्रवंशी
  • शल्य तंत्र लीना धनेंद्र
  • शालाक्य तंत्र में लीना धनेन्द्र
  • पंचकर्म में त्रिभुवन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here