क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान की शुरु हुई प्रक्रिया को शिव सारथी ने बताया फेडरेशन की सबसे बड़ी जीत

0
106

रायपुर 26 मार्च, 2019 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की मुहिम का असर अब दिखने लगा है। प्रमुख सचिव से लेकर जिले के शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का असर सामने आया है। यहीं वजह है कि क्रमोन्नति, समयमान और वेतनमान जैसे मुद्दों पर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हुई है। ये बात हम नहीं ब्लकि फेडरेशन के प्रातीय संयोजक और कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने कही है। दरअसल सरगुजा सम्भाग के सयुक्त संचालक ने एक पत्र जारी करके सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति के विरुद्ध क्रमोन्नति/समयमान की प्रक्रिया शुरु करने को कहा है।

फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक और कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख सचिव शिक्षा गौरव द्विवेदी ने अपने आदेश में सभी विभाग प्रमुख के साथ बैठक की थी। जिसमें संभागीय कमिश्नर, संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारियों को 10 वर्ष की सेवा अवधि वालों को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ देने का निर्देश जारी किये थे। जिसके क्रियान्वयन के लिए छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सघन अभियान चलाकर प्रदेश के पूरे 27 जिले में 16 मार्च को मांग पत्र सौंपकर उक्त प्रक्रिया शुरु करने का दबाव बनाया गया।

साथ ही प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा तथा कोशाध्यक्ष शिव सारथी ने 20 मार्च को प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से मुलाकत करके इस प्रक्रिया को शुरु करने का आग्रह किया था। उन्होंने प्रमुख सचिव से चर्चा कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित करने का भी निवेदन किया था। जिसका असर आज देखने को मिल रहा है। इधर सरगुजा सम्भाग के संयुक्त संचालक ने अपने सम्भाग के सभी जिला शिक्षाधिकारीयो को पत्र जारी करके क्रमोन्नति/समयमान की कार्यवाही के लिए आदेश दिए। जिसके परिणाम स्वरूप सूरजपुर जिला और फरसाबहार ब्लाक ने इसे चालू भी कर दिया है जो सही मायने में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन की अब तक कि सबसे बड़ी जीत है।

इस सफलता के लिए प्रान्तीय पदधिकारी मनीष मिश्रा, शिव सारथी, सुखनान्दन यादव, रंजीत बनर्जी, सीडी भट्ट, अजय गुप्ता, अश्वनी कुर्रे, छोटेलाल साहू, बसन्त कौशिक, संकीर्तन नन्द, हुलेश चन्द्राकर तथा संभागीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, रवि लोहसिंघ, सिराज बख्श, कौशल अवस्थी शिव मिश्रा ने सभी सहायक शिक्षको को बधाई दिया है। तथा फेडरेशन के प्रति एकजुटता और विश्वास भाव से जुड़े रहने की अपील की है। ताकि प्रदेश की सबसे बड़ा संग़ठन फेडरेशन सभी के समस्या के लिए संघर्ष करते हुए बेहतर परिणाम दिला सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here