3700 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले के साथ पुलिस वाले कर रहे थे के पार्टी, लोगों ने बनाया वीडियो किया वायरल, तब पुलिस प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड..

0
82

06 जून 2019, नईदिल्ली|नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ऑनलाइन ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी अपार्टमेंट के क्लब में लखनऊ पुलिस के साथ पार्टी करते नजर आया| वह लखनऊ पुलिस के साथ पेशी पर आया था| अनुभव लखनऊ पुलिस के साथ पार्टी करने में मशगूल था तभी वहां मौजूद लोगों ने उसको पहचान लिया| लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया| जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| मामले का खुलासा होने के बाद लखनऊ के एसएसपी ने पार्टी करने वाले 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है| इस वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ऊपर सवालिया निशान उठने लगे हैं| इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है|

कौन है अभिनव मित्तल..?

26 साल की उम्र में अनुभव मित्तल ने 3700 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करके सबको चौंका दिया था| वह अपने ठगी के धंधे को और विस्तार देने वाला था| उसने दावा किया था कि वह फेसबुक की तर्ज पर भारत का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएगा| कम खर्च और अधिक कमाई के चक्कर में लोगों ने लाखों रुपये लगा दिए| बहुत से लोगों ने अपने पुरखों की कमाई को भी लगा दिया| तो किसी ने अपने पिता की पेंशन को भी लगा दिया| अभिनव एबलेज इंफो कंपनी में एक आईडी 57,700 रुपये में देता था| उसके बाद उस व्यक्ति को दो और लोगों को जोड़ना होता था| जिस पर अच्छा खासा कमीशन मिलता था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here