नए कलेक्टर अंकित आनंद ने लिया चार्ज, उमेश अग्रवाल की तारीफ कर बोले- कार्य के प्रति सतत् चिंतनशील हैं उमेश अग्रवाल, उनके दिमाग में दिनभर चलते रहता है काम, बाकी अफसरों ने क्या कहा…

0
188

06 फरवरी 2019 दुर्ग। उमेश अग्रवाल कार्य के प्रति हमेशा सोचते रहते हैं और लगातार काम उनके दिमाग में चलता रहता है। उनका कार्य सराहनीय रहा है और अब पूरे प्रदेश को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। यह उद्बोधन दुर्ग जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अंकित आनंद ने निवर्तमान कलेक्टर अग्रवाल के विदाई समारोह के अवसर पर कहे।


जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नव पदस्थ कलेक्टर आनंद के स्वागत एवं अग्रवाल की विदाई के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा था कि प्रशासनिक संवेदनशीलता और लोकहित सर्वोपरि है। जिला प्रशासन इस हेतु प्रतिबद्ध है और हम इसी ऊर्जा के साथ कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से मैंने जिले के विकास के लिए सर्वोत्तम कार्य करने की कोशिश की। जमीनी अमला अगर समय पर पहुंच जाए तो लोगों की बहुत सी समस्याएं स्वतः हल हो जाती हैं। इसके लिए मैंने कर्तव्यनिष्ठा योजना के माध्यम से यह प्रयास किया। समाधान 36 और जनयाचिका जैसे प्रयासों से लोगों की दिक्कतें दूर करने की यथासंभव कोशिश की। कलेक्टर टीम का मुखिया होता है और टीम के पूरे सहयोग के बगैर अच्छा कार्य करना संभव नहीं है। मुझे अपने पूरे कार्यकाल में प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलाए मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद करता हूँ।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे ने कहा कि मेरे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि अग्रवाल हमारे विभाग में ही विशेष गृह सचिव के रूप में पदस्थ हो रहे हैं तथा अंकित आनंद अब कलेक्टर के रूप में यहां पदस्थ हो गए हैं। इस मौके पर अपर कलेक्टर के.एल. चैहान ने कहा कि समाधान और मिशन 100 जैसी पहल के माध्यम से अग्रवाल ने जनसमस्या के निवारण की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया। योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरा योगदान दिया। अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जब जिले में डेंगू फैला तब बेहद संवेदनशीलता से उन्होंने कार्य किया और रात.रात को एक.एक पेशेंट के उपचार की जानकारी लेते रहे। उनसे सभी को काफी कुछ सीखने मिलाए वे चलते फिरते ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट थे। उन्होंने कहा कि जिले को ऐसे ही सहज सरल कलेक्टर मिले हैं और अब उनके मार्गदर्शन में भी जिला निरंतर तरक्की करते रहेगा। अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी ने कहा कि अब अग्रवाल के अनुभव का लाभ पूरे प्रदेश को मिल पाएगा। उन्होंने बारीकी से हर योजना तैयार की और इसे सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जो बड़ी उपलब्धि रही। नगर निगम कमिश्नर एस.के. सुंदरानी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए वे सतत चिंतनशील रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर श्री बी.बी. पंचभाई ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले ने बड़ी तरक्की हासिल की। अब आगे आनंद के मार्गदर्शन में भी ऐसा ही कार्य हम सभी टीम के रूप में करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here