मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया ,रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी …

0
95

25 अक्टूबर 2019 रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, महासमुंद, राजनांदगांव, जांजगीर, गरियाबंद और बलरामपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले एक सप्ताह से रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण रात और दिन के तापमान में गिरावट आयी है। जिसके चलते अब रात में हल्की हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश की वजह से ठंड और भी बढ़ सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का पुर्वानुमान हैं कि आने वाले दिनों में बादल इसी तरह छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश भी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत समेत मानसून सक्रिय है जिसके चलते इसी तरह का मौसम रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बना रहेगा।