फेडरेशन के पदाधिकारी ने वादा निभाओ रैली को लेकर उठाएं सवाल, लगाए कई तरह के आरोप, आप भी पढ़िए क्या कहा शिक्षाकर्मी नेता ने..

0
99

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन की ओर से कल वादा निभाओ रैली की घोषणा की है। इस रैली में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी भी शामिल होंगे। इसी बीच फेरडेशन के संस्थापक सदस्य इदरीश ख़ान ने एक फरवरी को होने वाली वादा निभाओ रैली कें आयोजन को पूरी तरह से ग़लत बताया है। इऱदीश ने प्रदेश सरकार से शिक्षाकर्मियों की चार सूत्री मांग को पूर्ण करनें कीं मांग दोहराई है। वहीं फ़ेडरेशन कें तथाकथित नेतृत्वकारी लोगों को आंदोलन का जो कदम उठाया है उसे आत्मघाती कदम करार दिया है।

इरदीश ने आरोप लगाया कि विफल नेतृत्व अपनी निजी स्वार्थ कें लिय़े एक दिनी आंदोलन कर एक लाख नौ हजार लोगों कीं भावना भड़का कर दिग्भ्रमित कर रहे है।  साथ हीं कुछ लोग जेब भरने लोगों को आंदोलन मे कूदा रहें। उन्होंने कहा कि इस रैली से कही दांव उल्टा पड़ा तो य़ह हमारे भविष्य कें लिय़े ग़लत साबित होगा।

इरदीश ने प्रदेश भर कें शिक्षाकर्मियों से भावनाओ कीं जगह स्वेच्छा से निर्णय लेते हुए किसी भी भीड़ का हिस्सा बनने कीं अपील कीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here