लोकसभा चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, रमन सिंह की मौजूदगी में बैदूराम कश्यप ने भरा नामांकन.. 91 सीटों पर होना है पहले चरण का चुनाव.. जानिए इन VVIP ने किया नॉमिनेशन..

0
64

जगदलपुर 25 मार्च, 2019।लोकसभा चुनाव के 7 चरणों में से पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सोमवार को लगभग सभी प्रमुख पार्टियों के कई बड़े नेता अपनी-अपनी सीटों से नामांकन दाखिल किए। इसमें हेमा मालिनी, नितिन गडकरी, फारुख अब्‍दुल्‍ला जैसे दिग्‍गज शामिल हैं।

इधर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नामांकन भरा। बैदुराम कश्यप ने रिटर्निंग ऑफिसर अय्यज तम्बोली के सामने नामांकन दाखिल किया। शहर के टाउन क्लब मैदान में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उसके बाद रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे।

बता दें कि सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होना है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है।

गौरतलब है कि भाजपा ने चित्रकूट से पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है तो काग्रेस ने वर्तमान विधायक दीपक बैज को टिकट दिया है नामांकन दाखिले में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में 15 सालों के दौरान काफी काम किए हैं उन्हीं कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता भाजपा को जरूर वोट करेगी। रमन सिंह ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीत रहे हैं। वही बैदूराम के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पूर्व मंत्री केदार कश्यप महेश गागड़ा, सासंद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित अन्य कई बड़े नेता मौजूद थे।

इन दिग्गजों ने भरा नामांकन

सोमवार को वीवीआईपी नॉमिनेशन का दिन रहा जहां जम्मू कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक आज कई वीआईपी नेता नॉमिनेशन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हैं। वे नागपुर से नामांकन दाखिल किए। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में मौजूद रहे। वहीं दिल्‍ली से सटी गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह नामांकन दाखिल किया। वहीं आज सभी की नज़रें हेमा मालिनी पर भी थी। हेमा मालिनी मथुरा से नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका आखिरी चुनाव है और अब भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उपस्थि‍त रहे। वहीं श्रीनगर सीट से नेशनल कान्‍फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला भी अपना पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नामांकन के वक्त तेजस्वी यादव मौजूद रहे।

इन राज्‍यों में पहले चरण का मतदान

पहले फेज में आंध्र प्रदेश-24, अरुणाचल प्रदेश-2, असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, जम्मू-कश्मीर-2, महाराष्ट्र-7, मणिपुर-1, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, ओडिशा-4, सिक्किम-1, तेलंगाना-17, त्रिपुरा-1, यूपी-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-2, अंडमान ऐंड निकोबार-1 और लक्षद्वीप-1 सीट पर वोटिंग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here