नान घोटाले में SIT के खिलाफ धरमलाल की याचिका पर सुनवाई टली, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जानकारियां..

0
79

15 फरवरी, 2019 बिलासपुर। नान घोटाले में एसआईटी जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब अगली सुनवाई 1 मार्च को होगी। वहीं चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से नान घोटाले मामले से सम्बंधित जानकारी मांगी है।

हाईकोर्ट में शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस ने घोटाले की जांच के लिए एसआईटी के गठन के औचित्य पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा एसआईटी जांच के दौरान किसी के भी संवैधानिक अधिकारों का हनन ना हो।

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गुरुवार को नान घोटाले की जांच के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किए जाने पर आपत्ति जताने के साथ होईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।

बता दें के कल 14 फरवरी गुरुवार को नान घोटाले मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एसआईटी के खिलाफ जनहित याचिका दायर किया था। प्रदेशाध्यक्ष कौशिक द्वारा यह याचिका राज्य सरकार द्वारा नान घोटाले मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए गया था।

जानिए क्या है मामला..

बता दें कि 12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है। जिसके लिए भूपेश सरकार ने एसआईटी गठित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here