फैनी तूफान का असर भिलाई तक, आयुक्त ने शहर के लिए बनाया कंट्रोल रूम, जेसीबी समेत बड़ी गाड़ियों के ड्राइवर को किया अलर्ट, सभी जोन आयुक्त से दो टूक- हालात से निपटने तैयार रहे, कोई भी न चूक न हो..

0
116

03 मई 2019 भिलाई। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर फानी तूफान का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी आ सकता है और आगामी 03 दिनों तक मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है। 3, 4 एवं 5 मई के मध्य कभी भी हवा आंधी का कहर हो सकता है। तूफान से होने वाले संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए भिलाई निगम के आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिया गया है।

सभी जोन आयुक्त को यह निर्देश

  • अपने-अपने जोन क्षेत्र में इस आपदा के निराकरण हेतु कंट्रोल रुम स्थापित करें।
  • कार्यपालन अभियंता वाहन शाखा को सभी जेसीबी व बड़ी गाड़ियों को एलर्ट रखने तथा वाहन चालकों की ड्यूटी वाहन शाखा स्तर पर पूरे जोन में तैनात करने को कहा गया है।
  • स्वास्थ्य अधिकारी को अपने सभी मैदानी अमले को तैनात रखने, साफ-सफाई, टार्च, रस्सा, पेड़ काटने की आरी सभी तैयार रखने के निर्देश दिये है।
  • निगम मुख्य कार्यालय के कमरा नं. 26 में कंट्रोल रुम की स्थापना किया गया है। जिसका दुरभाष क्रमांक 07882294335 है।
  • जहां सहायक राजस्व अधिकारी मूर्ति शर्मा को नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक जय कुमार जैन को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ तीनों पाली में 9 अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
  • आयुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम के दौरान आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें किसी भी आपदा की स्थिति में मुख्य कार्यालय एवं जोन में बनाये गये कंट्रोल रुम में सूचित करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here