बोल बम समिति के दीपावली मिलन कार्यक्रम में सम्मानित होंगे भिलाई की बेटियां.. जज से लेकर जर्नलिस्ट तक होनहार बेटियों का आज होगा सम्मान..

0
87

भिलाई 24 नवंबर, 2019। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आज दीपावली मिलन और बोलबम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन भिलाई के अमित इंटरनेशनल पार्क होटल में आयोजित किया गया है। इस मौके पर भिलाई की होनहार बेटियों का सम्मान किया जाएगा। बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि अलग-अलग विधा में होनहार भिलाई की बेटियों का शॉल और मोमेंटो से सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही बोलबम समिति के नए पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी।

दया सिंह ने बताया कि बोल बम समिति हर साल की तरह इस बार भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर रही है लेकिन इस बार की खासियत है कि दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान भिलाई की होनहार बेटियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है जो निरंतर आने वाले वर्षों में जारी रहेगा।

इनका होगा सम्मान

दया सिंह ने बताया कि आज सम्मान होने वालों में पूर्व जज एवं वर्तमान में उपभोक्ता फोरम की जज मैत्री माथुर, पुलिस प्रशासनिक क्षेत्र से सीएसपी मोनिका पांडे, प्रशासनिक क्षेत्र से इंस्पेक्टर योगिता थापडे, शिक्षा के क्षेत्र में शंकरा के प्रिंसिपल रक्षा सिंह, स्वरूपानंद कॉलेज की प्रिंसिपल हंसा शुक्ला, चिकित्सा के क्षेत्र में हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुप्रीत चोपड़ा, पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं क्रॉनिकल इंग्लिश न्यूज़ पेपर के रिपोर्टर भावना पांडे, रिपोर्टर अनुभूति ठाकरे और पत्रिका भिलाई की डिजिटल जर्नलिस्ट सुश्री दाक्षी साहू इनके साथ ही सीए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संतोष राय का सम्मान किया जाएगा।