देश के टॉप 11 साफ- सुथरा शहरों में भिलाई, मेयर देवेंद्र और कमिश्नर ने राष्ट्रपति के हाथों से लिया अवार्ड, बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट छत्तीसगढ़ के लिए मंत्री शिव डहरिया सम्मानित..

0
104

06 मार्च 2019, भिलाई। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर कार्य करने वाले देश के टॉप 11 शहरों में भिलाई नगर निगम को अवार्ड मिला है। बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह पुरस्कार मेयर देवेंद्र यादव और निगम कमिश्नर एसके सुंदरानी ने यह अवार्ड प्राप्त किया है। वहीं बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अवार्ड दिया गया है। इसे नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने प्राप्त किया है।

भिलाई निगम का अवार्ड लेने मेयर देवेंद्र यादव, स्वास्थ्य विभाग चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू, निगम आयुक्त एसके सुंदरानी और तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और विभाग की सचिव अवार्ड लेने पहुंचे थे। वहीं बेस्ट स्टेट की दूसरी रैंकिंग में झारखंड शामिल हैँ।

देश में बेहतर रैंकिंग की उम्मीद

  • अवार्ड के लिए नॉमिनेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने कहा, इस बार भिलाई को देश में बेहतर रैंकिंग मिलने वाली है।
  • इसके लिए मेयर देवेंद्र यादव और निगम प्रशासन के साथ-साथ शहर की जनता तैयारी थी।
  • सभी ने अवेयरनेस दिखाया, जिसकी वजह से अवार्ड मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here