शहर के आवारा कुत्तों को कैसे पकड़ रही निगम की टीम, यहां देखिए वीडियो.. अगर आप है परेशान तो यहां करें सिर्फ एक CALL..

0
8879

22 अप्रैल 2019 भिलाई। डॉग बाइट की ढेर सारी घटनाओं के बाद नगर निगम भिलाई ने रविवार से अपने क्षेत्र में आवारा कुत्ते पकड़ने का काम शुरू कर दिया। पहले दिन उसकी डॉग कैचर टीम ने सुपेला के लक्ष्मी मछली मार्केट के पास से आठ कुत्ते पकड़े।

जिसे चंद्रा-र्मोर्या चौक के पास बने डॉग हाउस में बंद किया गया। डॉग कैचर टीम ने इन कुत्तों को बमुश्किल पकड़ा और उनके खाने-पीने का इंतजाम करने निगम गई। उसी दौरान डाॅग हाउस में बंद 5 कुत्ते दीवार फांद कर भाग निकले।

डॉग हाउस में बंद किए गए आठ में से पांच कुत्तों के भाग जाने का शेष बचे तीन को काफी फायदा हुआ। जुगाड़ से बने स्वीमिंग पूल में पहली बार नहाने-धुलाने के बाद सभी कुत्तों को 12 प्रकार के व्यंजन का लुत्फ उठाया। निगम ने पहले दिन इन्हें नॉन वेजीटेरियन व वेजिटेरियन होटलों से बच जाने वाले खाने को लाकर इन्हें दावत दी।

निगम की डाग कैचर टीम ने कुत्ते पकड़ने का तरीका यू-ट्यूब से सीखा। हालांकि इसकी ट्रेनिंग उन्हें एक्सपर्ट ने भी दी, लेकिन ज्यादा फायदा उनको यू-ट्यूब से ही हुआ। उसी में देखकर सबने कुत्तों को पकड़ने वाले कुछ कारगर उपकरण भी बनाए। इन उपकरणों से टीम को पहले दिन के अभियान में काफी सहायता मिली।

आवारा कुत्ते से परेशान हैं तो यहां करें कॉल

आयुक्त सुंदरानी ने आवारा कुत्ते पकड़ने स्क्वायड टीम का गठन किया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। निदान-1100 के अलावा टीम के सुपरवाइजर चंदन शर्मा के मोबाइल नंबर 7000528132 पर कॉल कर सकते हैं। टीम में महावीर निषाद, किशन, जगत, पप्पू शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here