कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रमन सिंह का दिया साथ, बोले- पूर्व मुख्यमंत्री जी PM मोदी को पत्र लिखकर CBI जांच की करें मांग, ताकि ‘झीरम कांड’ और ‘भीमा मंडावी’ हत्याकांड का सच सामने आ सके

0
100

10 अप्रैल 2019, रायपुर। 6 साल पहले 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस पार्टी के परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाया था, जिसमें महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल समेत कांगेस के कई बड़े नेता शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें माओवादियों ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाया है। इन दोनों घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जांच की मांग की है।

वही कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने रमन सिंह के जांच की मांग को लेकर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा “माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी निश्चित तौर पर आप के कही गयी बात पर मैं विकास तिवारी, प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी पहली बार पूर्ण तरह से सहमत हूँ, क्योंकि आप के ही शासन काल मे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक हत्याकांड “झीरम” की साजिश हुई थी, हमारे कांग्रेस परिवार के शीर्ष नेताओं की निर्मम हत्या हुई थी।

अब आप स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, पूर्व मुख्यमंत्री है तो क्यों नहीं तत्काल एक पत्र प्रधानमंत्री जी को लिखकर ‘भीमा मंडावी कांड’ और ‘झीरम कांड’ की CBI जांच की मांग के लिये तत्काल एक पत्र लिखे, हम सब आप के साथ है, और डॉक्टर साहब तत्काल आप जो “झीरम कांड”की जांच फाइल NIA के पास है उसे भी तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित करने को भी पत्र लिखे ताकि देश के सबसे बड़े ‘राजनीतिक हत्याकांड’ के सच से पर्दा उठ सके।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here