भरी दोपहरी में काला चश्मा पहनकर स्लम एरिए में पहुंचे आयुक्त, डेंगू से बचने दवा का किया वितरण, सफाई काम से गायब मिले सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने दिए निर्देश…

0
146

05 अप्रैल 2019, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने आज जोन 3 क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर, प्रगति नगर आदि मोहल्लों का लगभग 4 किलोमीटर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एक निर्माणाधीन कार्य एवं सड़क बाधा कर रहे हैं निर्माण कार्य मे उपयोग की जाने वाली सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।

  • नाली का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि कचरा नाली में डाल दिया जाता है जिस पर उपस्थित सुपरवाइजर को शीघ्र सफाई करवाने के साथ ही कचरा डालने वाले लोगों पर जुर्माना करते हुए समझाइश देने के निर्देश दिए गए।
  • कैंप 2 तालाब का निरीक्षण करते हुए नाली से निकलने वाले गंदे पानी जो तालाब में मिलते हैं उन नालियों पर कचरा रोकने हेतु जाली आदि लगाकर कचरा को तलाब में मिलने से रोकने के उपाय करने साथ ही तलाब के आसपास की सफाई करवाने हेतु जोन आयुक्त साहू को निर्देश दिए।
  • एक मोहल्ले वासी द्वारा नाली सफाई नहीं होने की बात कहने पर नाली का निरीक्षण किया गया सफाई नहीं पाए जाने पर वार्ड 21 के सुपरवाइजर को सफाई करवाने के लिए आदेशित करते हुए अर्थदंड लगाया गया!
  • जल जनित बीमारी एवं डेंगू के रोकथाम के उपाय बताते हुए तथा जहां पर कूलर लगे हुए थे उन घरों में श्री सुंदरानी द्वारा स्वयं टेमीफास वितरित किया गया।
  • स्वच्छता पखवाड़ा में 35 कर्मचारी कार्य में लगे हुए पाए गए जोकि नाली सफाई, रोड सफाई, मलेरिया के छिड़काव, टेमीफास प्रदाय कार्य, जल जनित बीमारी के रोकथाम के लिए प्रचार सामग्री वितरण आदि का कार्य कर रहे थे।
  • आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित मोहल्ले वासियों से पूछा सफाई होती है कि नहीं होती है, होती है तो कब होती है सफाई वाले आते हैं या नहीं तथा कहा की सूखे कचरे को अलग डस्टबिन में और गीले कचरे को अलग डस्टबिन में डालें, अपने घरों के सामने गंदगी न फैलाएं स्वच्छता रखें और बीमारी से बचें।
  • निरीक्षण के समय जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 एस.पी. साहू, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उप अभियंता नितेश मेश्राम, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक आर.पी. तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here