VIDEO: छत्तीसगढ़ के जिस कॉलेज का नाम नेहरू के नाम पर रखा, उसी कॉलेज का मैनेजमेंट ही उन्हें भूल गया…

0
90

27 मई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में आज भारत वर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 55 वीं पुण्य तिथि पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पंडित जी की प्रतिमा पर ना तो माल्यार्पण किया गया ना दीप प्रज्वलन किया गया। और जिम्मेदार अधिकारी यह कहते पाए गए कि हर साल यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी जब 11:30 बजे वहां पर पहुंचे तो पंडित जी की प्रतिमा पर किसी भी प्रकार का ना माल्यार्पण किया गया था ना ही दीप प्रज्वलित किया गया था। प्रवक्ता द्वारा अपने पैसों से पंडित जी की प्रतिमा के लिए माला मंगवाया गया और उन्हें माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि 3 वर्ष पूर्व उनके द्वारा ही सूचना अधिकार कानून के तहत महाविद्यालय प्रबंधन से जानकारी मांगी गई थी कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती एवं पुण्यतिथि दिवस पर कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और उनके पुण्य तिथि एवं जयंती दिवस पर कितना है किया गया है।

चौंकाने वाले नतीजे

सूचना अधिकार कानून में प्राप्त हुए की पंडित जी के पुण्यतिथि दिवस और जयंती दिवस पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कभी भी कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। पूर्व में जो चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से पूछा गया कि आप के समय में इस प्रकार के कोई आयोजन किया जाता था तो वहां से निकले हुए चिकित्सकों ने भी कहा कि उनके रहते में कभी भी पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में जयंती या पुण्यतिथि कार्यक्रम नहीं मनाया जाता था।

प्रवक्ता ने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पंडित जी की प्रतिमा लगाई जाए जिसके लिए प्रवक्ता की माता सुषमा तिवारी द्वारा 11000 रुपए की राशि सरकार को प्रदाय की गई है जिसका उद्देश्य है कि कालेज में आने वाले चिकित्सक छात्र-छात्रा पंडित जी की जीवंत प्रतिमा देख प्रेरणा ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here