दुर्ग के सराफा कारोबारी को आयकर विभाग के अफसर ने जड़ा तमाचा, व्यापारियों ने खोला मोर्चा…

0
76

12 अप्रैल, 2019 दुर्ग। व्यापारिक लेनदेन का पेमेंट छोड़ने गए दुर्ग के एक व्यापारी को आयकर अधिकारी ने थप्पड़ जड़ दिया। व्यापारी तो वापस दुर्ग आ गया। लेकिन दुर्ग-भिलाई सराफा व्यापारियों ने घटना को लेकर रायपुर पहुंचे। उन्होंने संबंधित पुलिस थाने में शिकायत की है। 

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश सांखला की ज्वैलर्स की दुकान है। जहां उनका साला मोहित जैन भी साथ ही काम करता है। दुकान के लेनदेन की रकम छोड़ने मोहित बुधवार को रायपुर पगारिया ज्वैलर्स गया था। तभी वहां आयकर विभाग की रेड पड़ी। आयकर अधिकारी ने मोहित से भी रुपयों के संबंध में पूछा, तब मोहित ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आयकर अधिकारी से उलझ गया। जिस पर अधिकारी ने मोहित को दुकान में ही थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ की गूंज दुर्ग पहुंची तो पूरा सराफा एकजुट होकर गुरुवार को हलवाई लाइन रायपुर स्थित थाने में आयकर अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here