ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस विधायक का पकड़ लिया था कॉलर, आलाकमान ने कार्रवाई करते हुए किया पदमुक्त..

0
61

बिलासपुर। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन के बीच विवाद हुआ था। मामला इतना अधिक बढ़ गया कि कॉलर तक पकड़ने की नौबत आ गयी थी। विधायक और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के बीच झगड़े का असली कारण जो भी हो लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस झगड़े को गम्भीरता से ले लिया था और पूरी घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया मोहन मरकाम ने 3 सदस्यों की जांच टीम बनाई थी।

टीम मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट आला कमान को सौंपी है। जिसके बाद कार्रवाई स्वरूप ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। जांच समिति में पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, पीसीसी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और पीसीसी महामंत्री पीयूष कोसरे को शामिल किया गया था।

बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान न्यू सर्किंट हाउस में बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन के बीच जमकर कहा-सुनी हुई थी। कहा सुनी होते-होते कॉलर पकड़ा पकड़ी की स्थिति निर्मित हो गयी थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल होने लगी। हालांकि सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद कॉलर पकड़ने की घटना को लेकर कई तरह की सफाइयां दी गई।