फेडरेशन की बड़ी जीत, अब शिक्षाकर्मियों को किया जाएगा 250 करोड़ से अधिक का बकाया भुगतान, संविलियन से पहले लंबित सभी एरियर्स राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू

0
90

रायपुर 22 मार्च, 2019।  “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की मांग पर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों के संविलियन से पहले की सभी प्रकार की लंबित एरियर्स राशि के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू और प्रान्तीय संरक्षक रंजीत बनर्जी ने बताया कि संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों के लम्बित वीभिन्न प्रकार की एरियर्स राशि जिसमें समयमान वेतन का लम्बित एरियर्स, अनुमति लेकर निम्न से उच्च पदों में गए शिक्षाकर्मियों का लम्बित एरियर्स, अर्जित व मेडिकल अवकाश का लम्बित एरियर्स राशि आदि सहित वीभिन्न प्रकार का लम्बित भुगतान शेष था। जिसके भुगतान के लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिये है।  

फेडरेशन के उपप्रांताध्यक्ष सिराज बख्स, शंकर नेताम, नोहर चंद्रा एवं अभय वर्मा और कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष इदरीश खान एवं तरुण वैष्णव ने कहा कि संविलियन से पूर्व समस्त प्रकार के लम्बित बकाया भुगतान के लिए पिछले दिनों “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” द्वारा प्रदेशभर के सभी 27 जिला कलेक्टरों को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद फेडरेशन की मांग पर राज्य सरकार ने संविलियन से पूर्व के समस्त लम्बित बकाया भुगतान का आदेश अधिकारियों को दिए है।

राज्य के सभी 146 ब्लाकों में स्थानीय खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा लम्बित एरियर्स भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन शिक्षक और शिक्षाकर्मियों ने दी बधाई

समस्त लम्बित एरियर्स राशि भुगतान के आदेश जारी होने एवं भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने पर फेडरेशन के पदाधिकारी सचिव छोटेलाल साहू, कोषाध्यक्ष, यादराम हिरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष, अश्वनी कुर्रे, संकीर्तन नंद, भारती साहू, किलेश्वरी सांडिल्य, प्रेमलता शर्मा, भोजराम गंजीर, सुधीर शर्मा, दुर्गेश मेहरा, बाबूलाल ध्रुव, मनोहर राजपूत, बैजनाथ यादव, निर्मल भट्टाचार्य, प्रदेश महासचिव, दिलीप पटेल, शिव मिश्रा, उमा पांडेय, ममता बंजारा,  मुनिया निर्मलकर, यादवेंद्र गजेंद्र, अशोक कुर्रे, हरकेश भारती, आर.के.शेखराज, प्रदेश महामंत्री, कौशल अवस्थी, रविप्रकाश लोहसिंह, कौशल श्रीवास्तव, ईश्वर चन्द्राकर, ऋषि राजपूत, ठाकुर कर्ण सिंह, ओमप्रकाश खैरवार, देवनारायण गुप्ता, संजय मेहर, प्रदेश संगठन मंत्री, मिलन साहू, अशोक ध्रुव, तुलसी पटेल, श्रवण मरकाम, सुलभ त्रिपाठी, दिलीप सूर्यवंशी, शैलेश पांडेय, जितेंद्र साहू, प्रकाश बघेल, प्रांतीय प्रवक्ता, बसंत कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, लोकनाथ सिन्हा, बनमोती भोई, राजकुमार यादव, अजय गुप्ता, प्रदेश मंत्री, रमेश साहू, किरण बाला लाटिया, राजू पाटिल, चेतन बैरागी, शुशील प्रधान, लोकेश रंजन जैन, ईश्वर कश्यप, चंद्रप्रकाश तिवारी, नानसाय मिंज, अर्चना शर्मा, प्रदेश सह सचिव, रोशन साहू, ओमप्रकाश साहू, त्रिभुवन वैष्णव, भोजराम सिन्हा, संतोष वट्टी, दिनेश मिरी, प्रदेश संगठन सचिव, चंद्रशेखर विजयवार, छोटूराम साहू, शैलेन्द्र कुमार साहू, सुरेंद्र निर्मलकर, जितेंद्र कुठारे, राजकुमार कोरी, ईश्वरी टंडन, प्रदेश प्रचार सचिव, नेहा खंडेलवाल, चंद्रशेखर साहू, नरेंद्र सिन्हा, अशोक मृघा, संदीप पांडे, संभाग अध्यक्ष गण, रायपुर – सिराज बख्स, दुर्ग – छन्नूलाल साहू, बिलासपुर – गजेंद्र घुमसरे, बस्तर – अशोक नाग, सरगुजा – चन्द्रदेव राम, जिला अध्यक्ष गण, रायपुर – धीरेन्द्र साहू, धमतरी – हुलेश चन्द्राकर, महासमुंद, आदित्य गौरव साहू, गरियाबंद – अशोक तिवारी, बलौदाबाजार – संजय यादव, दुर्ग – लेखपाल सिंह चौहान, राजनांदगांव – छन्नूलाल साहू, बेमेतरा – कौशल अवस्थी, बालोद – देवेन्द्र हरमुख, कवर्धा – विरेन्द्र चन्द्रवंशी, बस्तर – देवराज खूंटे, कांकेर – रविप्रकाश लोहसिंह, दंतेवाड़ा – अशोक नाग, कोंडागांव – मुकेश सिन्हा, सुकमा – उत्तम बघेल, नारायणपुर – देवेन्द्र देवांगन, बीजापुर – महेश सेट्ठी, बिलासपुर – डीएल पटेल, मुंगेली – गजेंद्र घुमसरे, रायगढ़ – रमेश पटेल, कोरबा – विनोद पाल, जांजगीर चांपा – शिवमोहन साहू, सरगुजा – शिवा मिश्रा, कोरिया – विश्वास भगत, बलरामपुर – चन्द्रदेव राम, सूरजपुर – विजय साहू, जशपुर – टिकेश्वर भोई आदि ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेशभर के समस्त शिक्षाकर्मी साथियों को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here