ग्रीन ज़ोन में शामिल सरगुजा में ‘आरोग्य सेतु’ एप बता रहा है 5 किलोमीटर के दायरे में कोरोना पेशेंट

0
74

अम्बिकापुर। ग्रीन ज़ोन में शामिल सरगुजा जिले में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने वाले लोग आशंकित हैं। सरगुजा जिले में अब तक कोई कोविड-19 मरीज सामने नहीं आए हैं। मगर एप में 5 किलोमीटर की दूरी पर एक कोविड-19 मरीज की सूचना बताई जा रही है। जिससे लोग बेहद आशंकित हैं और इसे लेकर तरह-तरह की बातें भी की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग का अमला जिले में एक भी कोविड-19 मरीज नहीं होने की बात कहने के साथ ही आरोग्य सेतु एप में बताए जाने वाले मरीज के ठीक होने और उसके दिल्ली में रहने के दौरान पॉजिटिव आने की सूचना को दर्शाने का दावा कर रहा है।

  • दरअसल कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए ज्यादातर लोगों ने अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया हुआ है। इस ऐप में संक्रमण के खतरे के साथ ही कोविड-19 मरीज और उपयोगकर्ता के बीच की दूरी भी दर्शाई जाती है।
  • जिसमें महत्वपूर्ण बात यही है कि कोविड-19 होने पर उसे पर्याप्त दूरी बनाई जा सके। पिछले 2 दिनों से सरगुजा जिले के लोग बेहद आशंकित हैं। क्योंकि आरोग्य सेतु एप में 5 किलोमीटर की दूरी पर एक कोविड-19 बताया जा रहा है। जबकि सरगुजा ग्रीन जोन में शामिल है। ऐसे में लोगों का कहना है कि यह स्पष्ट हो कि एप में गलत जानकारी दी जा रही है या फिर कोई कोविड-19 मरीज जिले में हैं।
  • इधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ दिन पहले दिल्ली गई महिला कोविड-19 पाई गई थी। जो कि अब पूरी तरीके से स्वस्थ हो गई है और उसके सरगुजा वापसी के बाद एप में इस तरह की जानकारी दिख रही है।
  • ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोई भी कोविड-19 मरीज सरगुजा में नहीं है और लोगों को आशंकित होने की जरूरत भी नहीं है। मगर सवाल यह कि जिस कथित मरीज का दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। उससे 500 मीटर की दूरी पर होने के बाद भी ऐप में जानकारी 5 किलोमीटर ही दर्शाई जा रही है। जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।
  • ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एप में दिखाई जा रही। जानकारी को दुरुस्त कराने की कोशिश करें। ताकि लोगों की आशंकाओं पर विराम लग सके। वैसे जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है उससे सरगुजा के लोगों को आशंकित होने की जरूरत नहीं ।