वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन दो खिलाड़ियों के चयन नहीं होने से सौरभ गांगुली हैरान..

0
106

नई दिल्ली 24 जुलाई, 2019। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल के भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से वे हैरान हैं।

गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में नहीं देखकर आश्चर्य हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि समय आ गया है जब सिलेक्टर्स समान खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट में चुने क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और लय हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। अच्छी टीमों के पास निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होते हैं। यहां सब को खुश करने की बजाए देश के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने का मामला है।

बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने रविवार को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीमों का चयन किया। गिल फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 218 रन चुने थे। गिल को वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर अधिकांश फैंस को हैरानी हुई थी।

बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने कहा था कि वनडे मैचों में अजिंक्य रहाणे को चौथे क्रम पर उतारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, मेरे विचार से टीम इंडिया को चौथे क्रम के लिए रहाणे जैसे बल्लेबाज की आवश्यकता है। हमने ऐसे कई बल्लेबाज आजमाए जिनका विदेश में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here