दिव्य अनुभूति स्कूल में शिक्षकों का हुआ सम्मान, विधायक भसीन ने स्कूल की तारीफ की, बोले- व्यवसायीकरण के दौर में भी संस्कारिक शिक्षा देना बहुत बड़ी उपलब्धि..

0
129

भिलाई। दिव्य अनुभूति विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी और आरएस पाटिल उपस्थित थेय़ अध्यक्षता भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने की।

मुख्य अतिथि विद्यारतन भसीन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक एवं समाज के आपसी संबंध एवं  बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मगर जिस ढंग से शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। वह चिंता का विषय है। मगर दिव्य अनुभूति विद्यालय बच्चों को जो संस्कारिक शिक्षा दी जा रही है यह बच्चों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बच्चे देश का भविष्य है वे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें एवं देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर नगर पालिका निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्य अनुभूति विद्यालय से अनेक बच्चे उच्च प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे हैं यह प्रशंसनीय कार्य है शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा दें यही भारत का भविष्य है। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि जेपी घनघोरकर सर में वह काबिलियत है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एवं समाज के मुख्यधारा जोड़ने में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। जेपी घनघोरकर सर को समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें शिखर शिक्षक सम्मान से भी नवाजा गया एवं सभी स्कूल के शिक्षकों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस इस अवसर प्रमुख रूप से कन्हैया सोनी, शारदा गुप्ता, राजेश पाण्डेय, राजेश ओझा, विद्यालय के संचालक जे .पी.घनघोरकर, राजकुमार शर्मा, अभिनव गुप्ता, मनीष सिंह, नीरज उपाध्याय रतन सिंह व उनके स्टाफ, छात्र/छात्राओं सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित थे।