शिक्षकों की सैलरी रिलीज करने छुट्‌टी के दिन भी खुला दफ्तर, CM भूपेश के निर्देश पर शिक्षकों को मिली 3 माह की पेंडिंग सैलरी..

0
85

16 जून, 2019 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों के वेतन लंबित रहने के प्रकरणों को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को लंबित मामलों का परीक्षण कर तत्काल उनका निराकरण करने के निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज छुट्टी के दिन दफ्तर खोलकर बिलासपुर जिले के नगर पंचायत कोटा और तिफरा, महासमुंद जिले के नगर पंचायत बसना के शिक्षकों का पिछले 3 माह से रुका वेतन तत्काल उनके बैंक खातों में जमा कराया गया। रायगढ़ ज़िले के जनपद पंचायत घरघोड़ा के शिक्षकों का वेतन जमा कराने के निर्देश दिये गए हैं। 

  • यहां के शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल को उनके ट्यूटर अकॉउंट में ट्वीट कर पिछले 3 माह से वेतन नही मिलने की जानकारी दी थी।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लेते हुये तत्काल अधिकारियों को शिक्षकों को वेतन देने के निर्देश दिये। 
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुये अधिकारियों ने वेतन संबंधित शिक्षकों के बैंक खातों में जमा करा दिया है। 
  • शिक्षकों की तीन माह की वेतन की राशि नगरपालिका परिषद तिफरा द्वारा 7 लाख 95 हजार,बसना नगर पंचायत द्वारा 30 लाख 31 हजार पांच सौ छह रूपये,कोटा नगर पंचायत द्वारा 24 लाख उन्नीस हजार पांच सौ छह रूपये बैंक खातों में जमा कराया गया है। 
  • नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को पिछले चार माह का वेतन भुगतान नहीं होने पर भी संज्ञान लेते हुए नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों एवं तखतपुर नगर पालिका के सीएमओ से जवाब तलब किया गया है। 
  • नगरीय निकायों के शिक्षकों के वेतन भुगतान लंबित होने पर नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक बीपी काशी, अनुदान शाखा के कार्यपालन अभियंता श्याम पटेल एवं ईश्वर ताम्रकार को नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here