संविलियन हुए शिक्षक और से वंचित शिक्षाकर्मियों को अब तक नहीं मिल पाया मार्च माह का वेतन, फेडरेशन ने की तत्काल वेतन भुगतान की मांग..

0
121

रायपुर 9 अप्रैल, 2019। प्रदेश के 1 लाख से अधिक शिक्षकों में अधिकांश शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को मार्च माह का वेतन नहीं मिल पाया है। दरअसल बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन और ट्रेजरी की समस्या के कारण प्रदेश के अधिकांश ब्लॉक में शिक्षाकर्मियों को अब तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों को एक ओर जंहा, अब तक मार्च माह का वेतन नहीं मिल पाया है वहीं दूसरी ओर संविलियन से वंचित 48 हजार शिक्षाकर्मियों को नवरात्रि व शादी सीजन जैसे महत्वपूर्ण मौकों पर भी दो-दो, तीन-तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि इससे उनके सामने भरण-पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है। दैनिक उपयोग की चीजें खरीदने के लिए भी इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इधर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू, रंजीत बनर्जी, इदरीश खान, शिव सारथी, मनीष मिश्रा, अश्वनी कुर्रे, हुलेश चन्द्राकर, बसंत कौशिक, संकीर्तन नंद, छोटेलाल साहू आदि ने शासन-प्रशासन से शिक्षाकर्मियों को समस्त लम्बित वेतन का तत्काल भुगतान की मांग की है। शिक्षाकर्मियों ने कहा कि त्यौहारी सीजन में दो-दो, तीन-तीन माह से वेतन नहीं मिलना एक बहुत ही संवेदनशील मामला है।

प्रांतीय संयोजकगण शंकर नेताम, अजय गुप्ता, सीडी भट्ट, नोहर चंद्रा, राजेश पाल, सुखनन्दन यादव, मुकेश सिन्हा, तरुण वैष्णव, भारती साहू, अशोक नाग एवं माहिर सिद्दीकी ने राज्य सरकार से मांग की है कि संविलियन से वंचित सभी 48 हजार शिक्षाकर्मियों का एक साथ संविलियन ही लम्बित वेतन भुगतान की समस्या का स्थाई हल है। अतः संविलियन से वंचित सभी शिक्षकों को सरकार यथाशिघ्र संविलियन करें। फिलहाल सभी संविलियन एवं गैर संविलियन सभी शिक्षकों का सभी लम्बित वेतन का भुगतान अतिशिघ्र किया जाय। जिससे की गुरुजनों की तात्कालिक आर्थिक समस्या का समाधान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here