लोगों से मुलाकात करने तालपुरी पहुंचे ताम्रध्वज साहू, बोले- प्रदेश में बन रही कांग्रेस की सरकार, 15 सालों तक छत्तीसगढ़ की संपदा भाजपा ने उद्योगपतियों को दिया…

0
87

15 नवंबर 2018 दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज भिलाई नगर निगम के वार्ड- क्रं 45 टंकी मरोदा, तालपुरी के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। जनसंपर्क यात्रा के दौरान जीत का आशीर्वाद लिया। ताम्रध्वज साहू अपने समर्थकों के साथ वार्ड-45 और तालपुरी के घर-घर जाकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा। ताम्रध्वज साहू के जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी को जिताने की बात कही।

ताम्रध्वज साहू ने कई मुद्दों में केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 15 वर्षो तक शोषण किया हैं। यहां अपार संपदा हैं, जिसे भाजपा ने 15 वर्षो में छत्तीसगढ़ की जनता से छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा आम जनता को पूरी तरह धोखा देने का काम किया हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ करके गरीब, मजदूरों, युवा बेरोजगारों के सारे वादे पूरा किये जायेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हेमंत बंजारे, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, नंदकुमार सेन, केशव बंटी हरमुख, देवेंद्र देशमुख, जयंत देशमुख, वार्ड पार्षद केशव बंछोर, सांसद प्रतिनिधि दादू नागदेवे, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सनीर साहू, तरुण बंजारे, शुभम वर्मा, अमित कंसकार, मणिकांत साहू, विनोद वर्मा, संजू साहू, राकेश मिश्रा,  मुकेश चन्द्राकर, रिवेंद्र यादव, देवेंद्र देशमुख, राजेन्द्र रजक, नरेश कोठारी, शीतला ठाकुर, जोन प्रभारी चंद्रभान ठाकुर, भूपेश ठाकुर, सेक्टर प्रभारी सुनील देशलहरा, आशीष बिन्दा, राहुल नायडू, लावण्य रंगारी, कुंदन साहू, हितेश पटेल, देवेंद्र कुमार, जाशु देशमुख, बाबू, लीलेश्वरी बाई, तापसिंग वर्मा, सुधीर कुमार, दीपक श्रीवास्तव, मोतीलाल वर्मा, वीरेंद्र कुमार, प्रति साहू, विजय तिवारी, रंजीत सिंह, मो.युनुष सिद्दकी, मोनू मणि, मोहन लाल, नानू पिल्ले, प्रदीप शाह, शैलेन्द्र गंगराले, जानकी रमैया, राजेन्द्र यादव, जाकिर अहमद, राहुल टंडन, विशाल मेहरा, प्रशांत कलिहारी, समीर उमरे, मोहित वर्मा, तुषार साहू, उमेश साहू सहित क्षेत्र के सम्मानित पार्षद, पूर्व पार्षद समेत कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here