ताम्रध्वज साहू ने सरोज पांडेय को दिया करारा जवाब, बोले- महापौर, विधायक और सांसद रहीं लेकिन छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा नहीं सीख सकीं, ब्यूटी पार्लर जाना बंद कर दे तो कोई पहचानेगा भी नहीं…

0
83

17 नवंबर 2018 भिलाई। दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को करारा जवाब दिया है। मौका था रिसाली दशहरा मैदान में सभा का। जहां ताम्रध्वज साहू ने कहा दो-चार दिन पहले यहां एक सभा हुई थी। तब सरोज पांडेय ने मेरे बारे में कहा था कि लोग मुझे नहीं पहचानते। मैं क्षेत्र में दौरा नहीं करता। मैं फूलपैंट व शर्ट पहन लू तो लोग पहचानेंगे नहीं। मुझे सरोज पांडेय के पहचान प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। सरोज पांडेय महापौर, विधायक और सांसद रही लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति के बारे में उन्हें पता नहीं। सरोज पांडेय ब्यूटी पॉर्लर मत जाए, दो चोटी बाल बनाकर सलवार शूट पहनकर निकल जाए तो उसे कौन पहचानेगा, यह मुझे बताना।

साहू ने कहा, मैं राजनीतिक रिश्ता नहीं बनाता। पारिवारिक रिश्ता बनाना हूं। कोशिश रहेगा कि दुर्ग ग्रामीण का नाम रौशन कर सकूं। मैं आज तक विश्व में इतनी (सरोज पांडेय) मर्यादित और असंस्कृत लोग कभी नहीं देखा हूं। हमारी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा प्रहार किया और कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक लोगों को सिर्फ धोखा ही दिया है। लोगों के अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन यह तय है कि बुरे दिन जाने वाले हैं, क्योंकि राहुल गांधी आने वाले हैं। सिद्धू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि अबकी बार जनता 30 हजार वोटों से जीता कर आशीर्वाद दे।

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य की रमन सरकार अमीरों की सरकार है। 75 हजार एकड़ जमीन गरीबों से छीन कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे दी जाती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन किसानों का में 3200 रुपये का करोड़ कर्ज माफ होगा। 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे। कांग्रेस को जीत दिलाने सभी कार्यकर्ता एक जुट हो जाएं और मिलकर काम करें।

सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भक्त चरण दास, पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर, भजन सिंह निरंकारी, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रदेश महामंत्री हेमन्त बंजारे, केशव बंटी हरमुख, नंद कुमार सेन, मुकुंद भाऊ विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here