कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर नेताओं के चर्चित बयान, जो आपको जानना चाहिए पढ़िए किसने क्या कहा था..

0
66

सीजी मेट्रो डॉट कॉम/रायपुर/मनोज कुमार साहू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जोरों हैं। और वो इसलिए भी कि कांग्रेस इस बार बिना चेहरे के चुनाव मैदान पर थी। मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे कौन है। इस पर कोई खुलकर बोलने के लिए भी तैयार नहीं है। क्योकि कांग्रेस की जीत में सभी दिग्ग्जों का हाथ रहा है। ऐसे में अगर हम पिछले कुछ समय पहले दिये बयानों पर गौर करें तो ताम्रध्वज साहू को प्रमुख दावेदार माना जा सकता है। पढ़िए किसने क्या कहा..

डॉ. चरणदास मंहत के टिकट वितरण के समय पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ में सरकार बनती हैं तो मुख्यमंत्री के प्रमुख दावेदारी मोतीलाल वोरा होंगे। लेकिन इसके तुरंत बाद मोतीलाल का बयान सामने आया था कि “न सूट है कपास फिर भी लठम लठम मार है,” इस बयान से साफ था कि वे अपने आप को मुख्यमंत्री के रुप नहीं देखते।

जिसके बाद डॉ. मंहत ने फिर एक बयान दिया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एकलौटे सांसद ताम्रध्वज साहू अगले मुख्यमंत्री हो सकते है। उनके सरल स्वभाव से वे जाने जाते है। और पार्टी में बहुत बड़ा नाम है और सीनियर लीडर भी है। जिसकी वजह से उन्हें हम मुख्यमंत्री के रुप से देख सकते है।

लेकिन टीएस सिंहदेव के आज दिये बयान से ये तो स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री दिल्ली से तय होगा। यहीं वजह है कि उन्होंने अपन बयान में कहा कि आज होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नहीं चुना जाएगा। पर्यवेक्षक केवल विधायकों से राय लेगें। ना कि मुख्यमंत्री चुनेंगे। मुख्यमंत्री का नाम आलाकमान तय करेगा।

वहीं भूपेश बघेल ने जीत के बाद पत्रकारों के मुख्यमंत्री के सवाल का बड़ी मुस्कान दिखाई दी। जिससे कुछ साफ नहीं हो पाया कि भूपेश मुख्यमंत्री के रुप में किसे देखना चाहते है। लेकिन हमेशा से ही वे पार्टी आलाकमान पर फैसला छोड़ते रहे। उनका साफ कहना है कि पार्टी जो तय करेंगी उसे हम सभी को स्वीकार होगा। यहीं वजह है कि पार्टी ने बिना चेहरे के मैदान पर उतरी थी।

ताम्रध्वज साहू ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के सवाल पर एक बयान दिया था जिसमें वे साफ कह रहे थे कि विधायक दल की बैठक में सीएम पद का फैसला होगा। जो जीते हुए विधायक हैं वो ही तय करेंगे। इसी के साथ दिल्ली में एक पत्रकार से मुख्यमंत्री के दावेदारों की बात करते हुए ये भी कहा था कि हमारे पार्टी में सभी कैंडिडेंट मुख्यमत्री के दावेदारे है। इसलिए ये कहना अभी असंभव है कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here