सस्पेंडेड आरक्षक की पत्नी ने बाथरूम में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी की…फॉरेंसिक टीम मौके पर

0
155

20 अगस्त 2019, अंबिकापुर। पंकज बेक मौत के मामले में निलंबित आरक्षक की पत्नी ने मंगलवार को बाथरूम के रोशनदान में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान सास घर में थी जबकि दोनों बच्चे स्कूल गए थे। पति मंदिर तथा ससुर दूध लेने गए थे। काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो ससुर फस्र्ट फ्लोर पर गए। फिर उन्होंने आरक्षक बेटे को सूचना दी। जब आरक्षक ने दरवाजा तोड़ा तो पत्नी को फांसी पर लटके देखा। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। आरक्षक की पत्नी ने किस कारण से फांसी लगाई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

अंबिकापुर के गाड़ाघाट निवासी दीनदयाल सिंह (डीडी सिंह) 37 वर्ष आरक्षक है। वह अपने परिवार सहित ग्राउंड फ्लोर पर रहता है, जबकि ऊपर किराए पर देने के लिए 3-4 कमरे बना रखे हैं। मंगलवार की सुबह उसके पुत्र व पुत्री स्कूल तथा वह मंदिर में पूजा करने गया था। उसके पिता दूध लेने बंगाली चौक गए थे जबकि सास घर पर थी। इसी दौरान आरक्षक की पत्नी ज्योति सिंह 32 वर्ष प्रथम तल पर किराए के खाली मकान में गई थी। ऊपर गए उसे करीब 1 घंटे हो गए थे। इसी बीच ससुर दूध लेकर वापस लौटे तो बहू को न देख पत्नी से पूछा। उन्होंने बताया कि बहू किराए के मकान में काफी देर से गई है। इसके बाद ससुर ऊपर पहुंचे और आवाज लगाई तो बहू ने कोई जवाब नहीं दिया। जब दरवाजा तोडा गया तो आरक्षक की पत्नी को फांसी पर लटके देखा।

दरअसल, चोरी के आरोपी पंकज बेक की पुलिस कस्टडी से भागने के बाद फांसी पर लाश लटकी मिली थी। मामले में परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले में सरगुजा आईजी ने आरक्षक दीन दयाल सिंह सहित 5 लोगों निलंबित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here