भखारा भठेली में घास जमीन में बनाए गए मकान मालिकों को पट्टा देने का सर्वे शुरू.. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को सर्वे का दिया था आदेश..

0
188

15 अक्टूबर 2019 ,भखारा। नगरपंचायत भखारा भठेली मैं वर्षों से घर बनाकर रह रहे लोगों के लिए राहत की खबर है की अब घास जमीन पर वर्षों से निवास कर रहे लोगों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पट्टा देने की योजना बना रही है इसके लिए भखारा तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी पटवारियों को सर्वे करने का ड्यूटी लगा दी गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव के पहले ही पट्टा दिया जा सकता है। क्षेत्र के पटवारियों ने कहा कि हमें घास जमीन के निवास करने वाले की सर्वे करने का आदेश मिला है। इस काम को प्राथमिकता से कर रहे हैं।

ज्ञात रहे भखारा के वार्ड नंबर 1/2/7/14/15 में सबसे ज्यादा घास भूमि में मकान बनाया गया है। इसी तरह वार्ड में 9 में वर्षों से निवास कर रहे लोगों की जमीन अभी भी राजस्व रिकॉर्ड में घास है जिसके कारण आवास की सुविधा यह नहीं मिल पा रही है। अन्य वार्डों में भी कुछ कुछ जगह घास जमीन है। लेकिन वहां वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की गांधी विचार के तहत अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए यहां सराहनीय पहल है जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।