स्वतंत्रता दिवस में आकर्षण का केंद्र रही महिला कमांडोज, देखने मिला नारी शक्ति, वही आत्‍म समर्पित नक्सलियों ने परेड में लिया हिस्सा..

0
90

16 अगस्त 2019, दंतेवाड़ा। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस का उल्‍लास और उत्‍साह जावंगा के एजुकेशन सिटी से लेकर बैलाडिला के पहाडियों तक में नजर आई। जिले का मुख्‍य समारोह हाईस्‍कूल मैदान दंतेवाडा में हुआ। जहां भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी ने ध्‍वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

इस मौके पर मार्च पास्‍ट का मुख्‍य आकर्षण महिला कमांडोज रही। परेड का नेत़त्‍व महिला डीएसपी दिनेश्‍वरी नंद ने किया तो परेड में सबसे पहले डीआरजी और बस्‍तरिया बटालियन की महिला कमांडोज थी। इसके बाद स्‍काउट गाइड और एनसीसी कैडेट की छात्राएं और उनके पीछे पुरूष जवानों की टुकडि़या थी।

लोगों के लिए यह द़श्‍य नया था तो आत्‍म समर्पित नक्‍सलियों को उत्‍साहित करने वाला था। परेड में आस्था विद्या मंदिर जावंगा की बैंड पार्टी की राष्ट्रधुनों पर आकर्षक मार्चपास्ट का प्रर्दशन जवानों ने किया।

सीएम का संदेश वाचन के बाद छोडा श्‍वेत कपोत

विधायक मनोज मंडावी ने ध्‍वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया। इस मौके पर श्वेत कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। समारोह में नक्‍सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिवारों से भेंट कर उन्हे शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here