सुरेंद्र जायसवाल के समर्थन में आया शिक्षाकर्मी संघ, केदार जैन बोले- सुरेंद्र जैन ने की अपने समुदाय की हक की बात, हर परिस्थिती में देंगे साथ..

0
95

रायपुर। लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण के दौरान वेतन भुगतान की मांग को लेकर कलेक्टर से चर्चा करने पर शिक्षक सुरेंद्र जायसवाल पर की गई कार्रवाई के बाद अब शिक्षाकर्मी संघ उनके साथ खड़ा हुआ है। संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ने कोरिया जिले के शिक्षक सुरेंद्र जासवाल पर हुए कार्रवाई की निंदा की है। सुरेंद्र जायसवाल अपने समुदाय के हक की बात सार्वजनिक मंच पर उठाने के बाद उनके खिलाफ हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ का हर एक पदाधिकारी इस कार्रवाई के खिलाफ दलगत राजनीति से परे होकर सुरेंद्र जायसवाल के साथ है।

विदित हो कि कोरिया जिले में CGPNS के जिला उपाध्यक्ष के द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान बड़ी बेबाकी से अपने समुदाय के ससमय वेतन भुगतान की मांग को जिला पंचायत सीईओ के समक्ष रखा, परंतु उनकी इस मांग को दरकिनार करते हुवे सीईओ साहब ने दमनात्मक कार्यवाही कर उक्त शिक्षक को न केवल निलंबित कर दिया बल्कि उसे विभिन्न धाराओं के पाश में निबद्ध कर समस्त शिक्षक संघो के पदाधिकारियों को एक चेतावनी भी दे दी कि आचार संहिता के नियमो का किस प्रकार दुरुपयोग कर हम आपकी आवाज को दबा सकते है।

केदार जैन ने समस्त संघो से ये अपील की है कि यदि इस समय हम दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर अपने शिक्षक साथी के साथ हुवे अन्याय का विरोध एक जुट होकर नही करते तो यह घटना एक परिपाटी का रूप लेकर सभी को निगल लेगी। उन्होंने कहा है कि यदि CGPNS के प्रांताध्यक्ष द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी समर्थन/ सहयोग आपेक्षित होगा तो हम अपने शिक्षक साथी के लिए हर हद पार करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here