भविष्य में सूरत जैसी घटना भिलाई में ना हो, इसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस के कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाहिद और एक प्रतिनिधिमंडल करेंगे कलेक्टर से मुलाकात, ठोस कदम और कड़े नियम बनाने की करेंगे मांग…

0
76

26 मई 2019, भिलाई। सूरत में हुई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाहिद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और वही इससे सिख लेने की भी बात कही है। भिलाई को एक शिक्षा हब कहा जाता है, जहां पूरे प्रदेश में लोग कोचिंग सेन्टर में आते है। दुर्ग जिले में लगभग बड़े छोटे कोचिंग सेन्टर मिलाकर 500 से अधिक सेन्टर होंगे परंतु आज सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दे तो सारे सेन्टर सिर्फ व्यपरिकरण में व्यस्थ है।

भविष्य में भिलाई व छात्रों को ऐसी घटना का सामना न करना पड़े इसे लेकर सोमवार को कलेक्टर से युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर इसपे ठोस कदम उठाने की मांग करेगा।

मोहम्मद शाहिद ने बताया कि सूरत में जो घटना हुई है जिससे पूरा देश व मानवता बहुत दुखी है ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए सुरक्षा को ध्यान में रख कर कड़े नियम बनाने की भी आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here