राज्य प्रशासनिक के 19 अफसरों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, आखिर मामला क्या है, जानिए…

0
84

15 जुलाई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। 30 दिन के भीतर कोर्ट में तलब होने का आदेश दिया है। दरअसल, पूरा मामला 2008 पीएससी घोटाले का है। जिसमें चयन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी को लेकर वर्षा डोंगरे ने हाईकार्ट में याचिका लगाई थी। फिलहाल यह मालला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

  • बता दें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 2008 पीएससी में च​यनित 147 अभ्यर्थियों को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया था।
  • इनमें से 19 चयनित अधिकारियों को किन्हीं कारणवश नोटिस नहीं मिलने के कारण वह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे।
  • जिसकी वजह से इस मामले की सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
  • जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इन अधिकारियों को एक बार फिर नोटिस जारी कर 30 दिन के अंदर खुद उपस्थित होने या वकील के जरिए अपना पक्ष रखने को कहा है।
  • वर्तमान यह सभी अधिकारी राज्य सेवा के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here