स्टूडेंट्स ने डाउट क्लियर होने के साथ टाइम मैनेजमेंट सीखा तो बढ़ गया कांफिडेंस, केएच मेमोरियल स्कूल में बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए ओपन डाउट सेशन

0
63

भिलाई नगर। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। स्टूडेंट्स अच्छे मार्क्स के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं.वर्ष भर क्लास अटेंड करने के बावजूद कुछ डाउट सामने आ रहे थे ऐसे में केएच मेमोरियल स्कूल मैनेजमेंट ने रविवार 17 फरवरी को दुर्ग भिलाई के सभी सीबीएसई स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल कैम्पस में ओपन डाउट सेशन का आयोजन कर इन्हें बहुत बड़ी राहत दी। कोटा फैकल्टीज ने इनके सारे डाउट बड़ी आसानी से क्लियर कर दिए तथा प्रश्न पेपर हल करने को लेकर टाइम मैनेजमेंट सिखाया. सेशन से निकलते बच्चों में परीक्षा को लेकर आत्मविश्वास दिखा। उन्होंने इस सेशन को काफी उपयोगी बताया तथा इस आयोजन की सराहना की।

सीएसआईआर के तहत स्कूल मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस सेशन में दुर्ग भिलाई स्थित सीबीएसई स्कूलों के 300 से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए। कोटा फैकल्टीज के रूप में पहुंचे टीचर्स धर्मेन्द्र गोयल, दिलीप यादव, दिलीप चौधरी,मनीष सिंह और चारुलता मेडम ने मैथ्स, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी की क्लास ली। कुछ कठिन विषयों को बड़ी आसानी से समझाने के बाद टीचर्स ने स्टूडेंट्स से उनके डाउट जानना चाहा। बिना किसी संकोच के स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे। फैकल्टीज ने एक एक कर सारे प्रश्नों को समझाया और बड़ी आसानी से हल करने के कई उपाय दिए। टीचर्स ने यह भी बताया कि प्रश्न पेपर हल करते समय टाइम मैनेजमेंट कैसा हो ताकि निर्धारित समय के भीतर पूरे प्रश्न हल किए जा सके। किन प्रश्नों के पहले हल करना है तथा किन्हें बाद में इसकी बारीकियां बताई। प्रात: 9 बजे से प्रारंभ सेशन दो चरणों में हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित बुक स्टाल भी रखा गया जिससे वे इन बुक्स के बारे में जानकारी ले सकें। स्टूडेंट्स ने स्टाल पर रखी किताबों को देखा और उनकी जानकारी ली।

सेशन प्रारंभ होने से पूर्व प्रिंसिपल मेडम विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने सभी स्टूडेंट्स को मोटिवेशन किया। प्रिंसिपल मेडम ने स्टूडेंट्स को बिना झिझक सेशन में अपने डाउट क्लियर करने कहा ताकि बोर्ड परीक्षाओं में वे अच्छे मार्क्स ले सके। वाइस प्रिंसिपल पुण्यवति रेड्डी मेडम ने स्टूडेंट्स को अधिक मार्क्स लाने प्रश्नपत्रों को प्रश्नवाइज हल करने के उपाय बताए ताकि समय बेकार न होने पाए।

सेशन से बाहर निकलते स्टूडेंट्स ने इस सेशन की प्रशंसा की तथा इसे काफी उपयोगी बताया.स्टूडेंट्स का कहना था कि इस तरह के सेशन और किए जाने चाहिए। प्रश्नपत्रों को हल करते समय वे छोटी छोटी गलतियां करते हैं जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं होता। आज सेशन में वे सारी गलतियां पकड़ में आ गईं। टीचर्स ने इतनी आसानी से टाइम मैनेजमेंट के साथ कठिन विषयों को हल करने का उपाय बताया कि वे अचंभित रह गए तथा उनमें कांफिडेंस आ गया। स्टूडेंट्स के साथ आए पैरेंट्स ने भी इस सेशन को काफी उपयोगी बताते हुए स्कूल मैनेजमेंट की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here