बालोद के सृजन शैक्षणिक संस्थान के नाम पर जमकर वायरल हो रहा है छात्रों का अश्लील वीडियो, मामले से शैक्षणिक संस्थान के संचालक ने झाड़ा पल्ला…

0
99

15 अप्रैल 2019, बालोद। क्या आप अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य को लेकर उन्हें बड़े नामो वाले निजी शैक्षणिक संस्थानों पर भेजते है और अपने बच्चे के भविष्य को लेकर आश्वस्त है। तो हो जाये सावधान क्योंकि बालोद जिले में इन दिनों एक निजी शैक्षणिक संस्थान का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो इन दिनों बालोद जिले सहित आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। तो वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद नगर के सृजन आईटीआई के मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठने लगे है।

  • दरअसल इस पूरे मामले में वायरल वीडियो पोस्ट कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ।
  • जिसमें एक मकान के ऊपर छात्र का करीब 7 मिनट का वीडियो बनाया गया जिसमें प्रेमी जोड़े छात्र कुछ आपत्तिजनक मुद्रा में थे।
  • वही छात्र आईटीआई के ड्रेस में नजर आ रहे है।
  • और इस वीडियो को एक व्हाट्सएप ग्रुप जनता की आवाज में पोस्ट किया गया था।
  • ऊपर बालोद सृजन आईटीआई लिखा गया था।
  • सूत्रों की माने तो ये वीडियो को सृजन आईटीआई के पास में बन रहे निर्माधिन बिल्डिंग के मजदूरों ने अपने मोबाइल में बनाया है, जहा वीडियो का दृश्य भी ग्राम सिवनी की बसाहट पर नजर आ रहा है।
  • जिसके बाद इस पूरे मामले में सृजन आईटीआई के संचालक से लगातार जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन तीन दिनों तक सृजन आईटीआई के संचालक द्वारा पहले तो कुछ भी कहने से बचते नजर आए और इसके बाद इसके बाद संचालक ने इस वीडियो कोअपने संस्था का होने से इंकार कर दिया।
  • लेकिन पूरे मामले पर जब पतासाजी की गई तो वायरल वीडियो के पीछे दिख रहे मकान संबंधित संस्थान के आसपास का होना पाया गया।
  • अब सवाल ये खड़ा होता है कि ऐसे शैक्षणिक संस्थानों में जो परिजन बड़ी उम्मीदों से अपने बच्चो को शिक्षा ग्रहण व बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने भेजते है लेकिन संस्था के मैनेजमेंट की नाक के नीचे ऐसे अनैतिक कार्यो का हो जाना और मैनेजमेंट को इसकी जानकारी न होना कही न कहीं ऐसे शैक्षणिक संस्थान के मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े करते है।
  • जहा बच्चो का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है वही वाइरल हुए इस वीडियो की जिसके द्वारा भी वीडियो बनाया गया उनकी आवाज ने तो ये बताया है कि ये सृजन आईटीआई का वीडियो है जहां आवाज में बार बार सृजन आईटीआई का नाम लिया गया है।
  • मगर इस बात की और वाइरल वीडियो पुष्टि हम नही करते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here