PDW के अधिकारियों को मंत्री ताम्रध्वज साहू का सख्त निर्देश, ठेकेदारों के लिए बंद करें काम, जनता के लिए किया जाए काम.. लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई..

0
145

जांजगीर 9 सितंबर, 2019। पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज जांजगीर चांपा दौरे पर थे। उन्होंने जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों को नसीहत दी। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ठेकेदारों के लिए काम करना बंद करें। अब जनता के हित में काम करें।

  • मंत्री साहू ने मीटिंग में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है। अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की हिदायत दी है।
  • साथ ही कार्यों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने की बात कही। अधिकारियों को कहा कि सभी कार्य जनहित में हो, ठेकेदार हित में नहीं।
  • सड़कों की मरम्मत को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगायी। कहा कि हम शिकायत का इंतज़ार क्यों करते हैं।
  • मीडिया प्रेस में आने के बाद क्यों जागरूक होते हैं। सड़क खराब है तो यथाशीघ्र उसकी मरम्मत होनी चाहिए, क्योंकि उसकी ज़िम्मेदारी सड़क बनाने वाले की है।
  • उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।