शेयर बाजार बढ़त के साथ खुली.. जानें किन शेयरों में दिखी तेजी और किन शेयरों में दिखी गिरावट…

0
89

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज बुधवार को भारी बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में भी भारी तेजी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 114.71 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 41,330.85 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 41,664.43 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 43.10 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 12,151.00 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,228.60 अंकों तक गया।

सेंसेक्स बुधवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 453.61 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,669.75 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 122.35 अंक की बढ़त के साथ 12,230.25 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 43 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

शुरुआती कारोबार में आज बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से HINDUSTAN UNILEVER, KOTAK BANK, NESTLE INDIA, HDFC और BRITANNIA के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी।

इन शेयरों में दिख रही गिरावट

शुरुआती कारोबार में आज बुधवार को निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, INFRATEL, CIPLA, GAIL और DR. REDDY’S LABORATORIES के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखाई दी।