प्रदेश प्रभारी पुनिया ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत PCC पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए की बात.. TS सिंहदेव ने की लॉकडाउन 14 दिन और बढ़ाने की मांग..

0
168

रायपुर 7 अप्रैल, 2020। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्रियों, जिला अध्यक्षों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में छत्तीसगढ़ की वास्तविक स्थिति और आने वाले दिनों में स्वास्थ विभाग की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।

लॉकडाउन 14 दिन और बढ़ाने की मांग

  • वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लॉकडाउन को 14 दिन और आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से संक्रमण का ग्राफ घटा है और ऐसे में यदि लॉकडाउन को खोल दिया गया, तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
  • स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि अप्रैल और मई के शुरुआत तक कोरोना वायरस का असर रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात पर अपनी सहमति जताई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन नहीं खोलने की बात कही थी।

स्वास्थ्य विभाग की हुई तारीफ

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की कामों की सराहना की औऱ आने वाले समय में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उत्साहवर्धन भी किया। पीएल पुनिया ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और पूरे स्वास्थ्य विभाग की जमकर तारीफ भी की। बता दें कल भी पुनिया ने सिंहदेव की तारीफ की थी।

प्रदेश कार्यकारिणी की हुई पहली बैठक

  • प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक हुई।
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष शामिल रहे।
  • कोरोना की रोकथाम के लिए समिति गठित की गई है, उस पर चर्चा की गई। फील्ड में यदि कोई समस्या आती है, तो उस पर समाधान और सुझाव पर चर्चा की जा रही है।