राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के लिए 7 फरवरी तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति..

0
158

रायपुर 5 फरवरी, 2020। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की संवीक्षा के बाद पात्र-अपात्र उम्मीदवारों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। उम्मीदवार 7 फरवरी 2020 की शाम पांच बजे तक ‘बिहान’ की ई-मेल आईडी recruitment.bihan@gmail.com पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट www.bihan.gov.in पर अपलोड की गई है।


‘बिहान’ में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव्ह, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड परियोजना प्रबंधक एवं लेखापाल के कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए विगत दिसम्बर माह में विज्ञापन जारी किए गए थे। इसके अंतर्गत 17 दिसम्बर 2019 से 6 जनवरी 2020 तक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। दावा-आपत्ति भेजने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है।