लोकसभा में SPG बिल पास, होम मिनिस्टर बोले- गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई नहीं बदली गई है..

0
111

27 नवबर 2019,नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दी गई एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 को लोकसभा में पेश किया। एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। अमित शाह ने नए प्रावाधानों को बताते हुए कहा कि संशोधन विधेयक के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा प्रधानमंत्री और उनके परिजनों को ही दी जाएगी। एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 पर बहस के दौरान कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक आउट किया है।

लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि, इस प्रकार की बातें देश की जनता के सामने लाई जा रही हैं कि एसपीजी ऐक्ट को गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के लिए बदला जा रहा है। ये वास्तविकता नहीं है। ऐसी भी बात देश के सामने लाई गई कि गांधी परिवार की सरकार को चिंता नहीं है। मैं बताना चाहता हूं कि सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि सुरक्षा बदली गई है। उन्हें सुरक्षा जेड प्लस सीआरपीएफ कवर, एएसएल और एम्बुलेंस के साथ दी गई है।

अमित शाह ने कहा कि, एसपीजी का गठन सीआरपीएफ, बीएसएफ और कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों द्वारा किया जाता है। यह SPG सिर्फ पीएम की शारीरिक सुरक्षा की ही परवाह नहीं करेगा बल्कि इसे उनके विभाग, उनके स्वास्थ्य और संचार के साथ अन्य चीजों को भी कवर करना चाहिए। सुरक्षा की समीक्षा के बाद चंद्रशेखर जी की सुरक्षा वापस ली गई, कोई नहीं बोला, जबकि चंद्रशेखर जी बहुत बड़े नेता थे। नरसिम्हा राव जी की सुरक्षा ले ली गई, कोई नहीं बोला और आईके गुजराल जी की सुरक्षा ले ली गई। तब भी कोई नहीं बोला।

गृहमंत्री ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी सुरक्षा हटाई गई लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला। चिंता किसकी है, किसी वीआईपी की या किसी एक परिवार की? आईबी के निदेशक मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलने गए और उन्हें आश्वासन दिया कि सुरक्षा समीक्षा के बाद, SPG की कोई आवश्यकता नहीं है। मनमोहन जी ने खुद उनसे कहा कि आप वही करिए जो सही लगता है। 2015 के बाद राहुल गांधी ने एसपीजी को बताए बिना भारत के अंदर 1892 बार और विदेशों में बिना एसपीजी को बताए करीब 247 बार यात्राएं की हैं।

बिल को लेकर विरोध कर ही कांग्रेस पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, हम पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करते हैं। लेकिन आपके (गृह मंत्री अमित शाह) भाषण ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है। आप एक ऐसे परिवार को निशाना बना रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए दो-दो बलिदान दिए हैं।