मेयर देवेंद्र की अध्यक्षता में स्पेशल सेल ने बैठक में लिए बड़े निर्णय, आकाशगंगा व्यावसायिक कांप्लेक्स का लीज नहीं होगा नवीनीकरण, सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की तैयारी, सिटी बस संचालक को नोटिस, और भी कई महत्वपूर्ण फैसले जानिए…

0
91

12 फरवरी 2019, भिलाई। मेयर और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट सेल की बैठक रखी गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी के प्रभारी सदस्य नीरज पाल, आयुक्त एसके सुंदरानी व अन्य की मौजूदगी में कई फैसले लिए। पेंडिंग कार्यों का रिव्यू किया गया।
बैठक में अफसरों ने कहा, सुपेला स्थित आकाशगंगा व्यावसायिक कांप्लेक्स जर्जर हो गया है। यहां के दुकानों का लीज भी खत्म हो गया है। अब यहां के दुकानों का लीज नगर निगम भिलाई नवीनीकरण नहीं करेगा। कांप्लेक्स को तोड़कर नई बहु मंजिला बिल्डिंग बनाने का फैसला हुआ है।

ऐसे कार्यों का रिव्यू किया गया

  • बैठक में प्रोजेक्ट सेल के नोडल अधिकारी अशोक द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के नवीन मुख्य कार्यालय भवन निर्माण के लिए पूर्व में प्रस्तावित स्थल पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश प्राप्त होने की स्थिति में स्थल संसोधित करते हुए वर्तमान कार्यालय भवन के अंदर रिक्त भूमि पर नवीन कार्यालय भवन निर्माण किये जाने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
  • जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इसी प्रकार साडा कार्यालय के समय निर्मित भूतल एवं प्रथम तल भवन का आर्किटेक्ट से परीक्षण करवाकर उक्त भवन में विस्तार करते हुए द्वितीय एवं तृतीय तल निर्माण कराये जाने की योजना तैयार की गई है।
  • साडा के समय पावर हाउस के प्रगति मार्केट में निर्मित बहूमंजिला व्यवसायिक परिसर के साथ रिक्त भूमि जो रखरखाव के अभाव में अवैध कब्जे के अधीन हो गया जिसमें निर्मित दुकानों से भी निगम को कोई आय नहीं हो रही है। उक्त परिसर पर नये ड्राईंग डिजाईन जिसमें पार्किंग, दुकान, बैंक हाॅल, हास्पिटल निर्माण का डीपीआर तैयार कर निकाय स्तर पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश बैठक में दिये गये।
  • खुर्सीपार में निर्मित पंडित दीनदयाल खेल परिसर को नवीन रुप प्रदान करते हुए बाहरी क्षेत्र में निर्मित दुकानों का उपयोग किये जाने के सुझाव प्रोजेक्ट सेल के सदस्यों ने दिये।
  • शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव एवं हो रही पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखकर आकाश गंगा सब्जी मण्डी को जामूल में स्थित लगभग 16 एकड़ से अधिक की भूमि ट्रेचिंग ग्राउण्ड जिसे वर्तमान में खाली किया जा रहा है।
  • जो भविष्य में ग्राम-सेमरिया में स्थित 70 एकड़ भूमि पर ट्रेचिंग ग्राउण्ड विकसित किया जायेगा। और सब्जी मण्डी परिसर आकाश गंगा को मल्टीलेबल पार्किंग के रुप में विकसित करने साथ ही आकाश गंगा व्यवसायिक परिसर साडा के समय निर्मित भवन जिसकी ज्यादातर दुकानों के 30 वर्षीय लीज समाप्त होने की स्थिति पर है उनका लीज नवीनीकरण न कर आकाश गंगा व्यवसायिक काम्प्लेक्स को तोड़कर बहूमंजिला भवन निर्माण किये जाने का विचार बैठक में किया गया।
  • नेहरु नगर के मंगल भवन में संचालित एसटीपीआई कार्यालय को केपीएस स्कूल के पीछे विभाग द्वारा निर्मित एसटीपीआई के नवीन कार्यालय भवन में स्थानांतरित करवाकर रिक्त हुए मंगल भवन का सौन्दर्यीकरण कर नागरिकों के कार्य के लिए उपयोगी बनाया जायेगा।
  • नेहरु नगर, पावर हाउस, स्टेशन मरोदा क्षेत्र में निर्मित ओवर ब्रिज के नीचे के भाग का सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये गये।
  • कोसानगर टोल प्लाजा के पास भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के रोड के किनारे वाहनों के आवागमन में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा के दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए सर्विस रोड निर्माण हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया।
  • साथ ही बैठक में क्रिश्चयन कब्रिस्तान पेट्रोल पम्प के बाजू मे रिक्त भूखण्ड का फेंसिंग कर सुरक्षित करने, कोसानाला प्रियदर्शनीय परिसर का चेनेलाईजेशन एवं समानान्तर करने पर विचार किया गया।
  • महापौर देवेंद्र यादव ने बैठक के अंत मे कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की स्वप्निल योजना मदर्स मार्केट का निर्माण समृद्धि बाजार के रुप में सुपेला स्थित पुराना मटन मार्केट के रिक्त भूमि पर किया जाए।
  • उन्होने प्रोजेक्ट सेल की बैठक में लिये गये समस्त निर्णयों पर प्रगति प्रदान करने के निर्देश दिये।
  • सिटी बस संचालित एजेंसी से बकाया राशि की वसूली करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
  • बैठक में महापौर देवेन्द्र यादव, महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, आयुक्त एस. के. सुंदरानी, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, राजस्व अधिकारी एच.के. चन्द्राकर, जोन आयुक्त संजय बागड़े, डी.के. वर्मा, एस.पी. साहू, सुनील जैन, एम.पी. देवांगन, अखिलेश चन्द्राकर, अर्पित बंजारे, पुरुषोत्तम अठभैया, उन्मेष साहू, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here