जल्द मिलेगा संविलियन हुए शिक्षकों को 3 माह का वेतन, शिक्षकों ने की प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव से मुलाकात..

0
67

बिलासपुर। प्रदेश के नव संविलियन शिक्षक जिनका 1 जुलाई को शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ है आज 3 माह हो गए वेतन नहीं मिला है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगा हैं। इस पर न तो शासन, प्रशासन सुध ले रहा है और न ही संगठन के नेता इन सभी के मौन से शिक्षक भूखे मरने के कगार पर खड़े है ऐसे में शिक्षक नेता शिव सारथी ने जहां बिलासपुर जिले के प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी से मिलकर 1 अक्टूबर तक  वेतन भुगतान का अल्टीमेटम दिया हैं। अगर समय सीमा पर पूरे 3 माह का वेतन नहीं मिला तो बिलासपुर के नेहरू चौक में  शिव सारथी के अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

  • इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शीघ्र वेतन भुगतान किए जाने को लेकर छग प्रदेश के कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव से मुलाकात किये जिस पर उन्होंने प्रदेश के उच्च अधिकारियो से बात करके 3 दिवस के भीतर वेतन भुगतान किए जाने की बात किये।
  • शिक्षक नेता शिव सारथी ने उम्मीद जताया है कि पूरे प्रदेश शिक्षकों का वेतन किसी भी स्थिति में 3 से 4 दिवस के भीतर मिल जाएगा अगर 1 अक्टूबर को वेतन नहीं मिला तो बिलासपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
  • आज के प्रतिनिधि मंडल में शिव सारथी सहित अमित सेंडरे, सुखी लाल पुलस्त, विनोद कोशले, सनत साहू , विनोद राठौर, चुरावन तरुण, रविन्द्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।