जुआ खेलते पूर्व संसदीय सचिव का बेटा और पूर्व पार्षद गिरफ्तार.. मामले में थाना प्रभारी को नोटिस और पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी लाइन अटैच

0
75

भिलाई। जुआ खेल रहे पूर्व संसदीय सचिव का बेटा और पूर्व पार्षद समेत जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

नंदिनी पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अहिवारा स्थित दीना बाड़ी में दबिश दिया गया। जहां से पुलिस ने कृष्ण कुमार साहू ,सुरेश सिंह राजपूत,अशोक साहू, विजय जैन ,मालिक साहू ,प्रदीप सिंह ,कृष्ण नायक, मोहम्मद करीम, नीतू बाफना,को गिरफ्तार किया है।

जुआ खेलते समय पुलिस ने दबिश देकर पूर्व संसदिय सचिव के बेटा को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ताश पत्ती और 1,13000 रुपए बरामद किय है। घटनास्थल से पुलिस ने 11 मोबाइल, 9 बाइक बरामद किया।

कोरोना महामारी बढ़ने के बाद भी लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। इसके बावजूद उक्त जुआरी भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी रोहित झा के मार्ग दर्शन में सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में कार्रवाई किया गया।

उक्त कार्रवाई में एएसआई बहादुर, प्रधान आरक्षक वानखेडे, आरक्षक संतोष, प्रदीप, जावेद फारुख समेत अन्य पुलिस कर्मियों का योगदान है।

थाना प्रभारी को नोटिस और पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी लाइन अटैच

अहिवारा क्षेत्र में बडे पैमाने पर जुआ खेलने के मामले में एसपी प्रशांत ठाकुर ने घटना को गंभीरता से लेते हुए नंदिनी थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा को नोटिस जारी कर पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन के कर्मियों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है। जुआ को लेकर जिला पुलिस ने बड़ा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद अहिवारा में बडे पैमाने पर जुआ खेलाने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेकर बड़ी कार्रवाई की है।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर दस जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से नगदी, मोबाइल, बाइक समेत ताश बरामद हुआ है। अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।