सोमानी अपहरण मामला: हाजीपुर के सोनार गैंग पर उद्योगपति के अपहरण का शक, एसएसपी पहुंचे बिहार..

0
109

रायपुर। उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरण के 270 घंटे यानी 11 दिन बाद उन्हें छुड़ाने एसएसपी शेख आरिफ हुसैन खुद बिहार पहुंचने की खबर है। वहां पहले से ही रायपुर के एएसपी और डीएसपी रैंक अधिकारी फोर्स के साथ हैं। एसएसपी ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से शनिवार को लंबी मीटिंग की। प्रवीण की घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बिहार पुलिस से उद्योगपति को छुड़वाने के लिए मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कैडर के कुछ अधिकारियों से भी मुलाकात की गई है। पुलिस को अपहरण में बिहार के कुख्यात सोनार गिरोह पर शक हैं। क्योंकि सोमानी परिवार के करीबी काे वैशाली जिले के ही एक गांव से फिरौती के लिए कॉल आया था।

20 करोड़ की फिरौती मांगने की खबर

चर्चा है कि 20 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पैसों की व्यवस्था करने के लिए समय दिया गया है। इसके बाद रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस काे शक है कि वैशाली हाजीपुर का सोनार गिरोह ने प्रवीण सोमानी का अपहरण किया है। गिरोह ने पिछले साल नंबर पर में गुजरात में जाकर एक कारोबारी के बेटे का अपहरण किया था। उसके कुछ माह पहले झारखंड के नेता के बेटे का अपहरण किया है। गिरोह ने फिरौती लेने के बाद ही उन्हें छोड़ा। वैशाली के कुछ और बड़े गिरोह पर भी पुलिस को शक है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।