युवाओं में नई सोच पैदा करने बीजापुर में हुआ स्मृति दौड़ का आयोजन.. IAS महादेव कावरे ने शेयर किए अपने अनुभव..

0
124

बीजापुर 20 अक्टूबर, 2019। पुलिस ने शहीद दिवस पर रविवार को स्मृति दौड़ का आयोजन किया। जिले के शहीद जवानों की याद में यह आयोजन किया गया था। लेकिन इस स्मृति दौड़ का आयोजन युवाओं में नई सोच पैदा करना और तरक्की की राह पर फोकस करना था। जिला प्रशासन पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त आयोजन था। दौड़ का उद्देश्य था कि जिले में काफी कुछ बदलाव हुआ है और तरक्की भी हुई है जहां लड़के नहीं बन सकती थी उन इलाकों में सड़कें बनी हैं यही नहीं यहां शांति की स्थापना में जवानों का बड़ा योगदान रहा है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएएस महादेव कावरे रिटायर डीजे के गणपतराव एडीजे शैलेश केतारप को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था उन्होंने अपने अनुभव के साथ युवाओं को प्रोत्साहित किया।

पेंशन एवं कोषालय के संचालक और खनिज विभाग के संयुक्त सचिव महादेव कावरे ने युवाओं में जोश भरा उन्होंने अपने संबोधन में कहा लक्ष्य मेहनत करें तो कामयाबी जरूर मिलती है बीजापुर जिले में पहले सुविधा नहीं थी लेकिन आज संचार और मूलभूत सुविधाओं में काफी आगे निकल चुका है। आज बीजापुर की कनेक्टिविटी हैदराबाद से हो गई है। IAS महादेव कावरे ने अपने जीवन के कई अनुभव युवाओं के साथ शेयर किए।स्मृति दौड़ की शुरुआत शहर के आवापल्ली चौक से हुई और जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में खत्म हुई।

शहीदों की याद में स्मृति दौड़ का आयोजनस्मृति दौड़ में सिर्फ शहर से ही नहीं बल्कि अंदरुनी गांव गंगालूर, बासागुड़ा, मद्देड़, भद्रकाली, बेदरे समेत कई गांव के युवाओं ने भाग लिया। सर्किट हाउस में कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट, विधायक, पुलिस अधीक्षक और CRPF के अधिकारी मौजूद रहे।