छत्तीसगढ़ विधानसभा: सदन में जमकर हंगामा, हंगामा करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्यवाही, भाजपा के 14 सदस्य और जोगी कांग्रेस के 3 सदस्य निलंबित..

0
88

11 फरवरी 2019, रायपुर। सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो चुकी है। सदन में आज विपक्ष ने हंगामा किया, हंगामे का अंत विपक्ष के सदस्यो के निलंबन और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने तक पहुँची। गर्भगृह में घुसकर नारेबाजी कर रहे भाजपा के 14 सदस्य और जोगी कांग्रेस के 3 सदस्य को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि विपक्ष के सदस्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अड़े हुए थे।

  • दरअसल आज सदन की कार्यवाही दोबारा शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया।
  • विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था।
  • भाजपा विधायक अपने स्थान से खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और जेसीसी के विधायकों के साथ गर्भगृह में पहुंच गए।
  • गर्भगृह के अंदर दाखिल होकर विधायक नारेबाजी करने लगे।
  • आसंदी ने भाजपा और जेसीसी विधायकों को निलंबित कर दिया।
  • विधायकों को निलंबित करने के बाद आसंदी ने सभी को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया।
  • निर्देश के बाद भी विधायक गर्भगृह में ही डटे रहे और सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here