‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 2011 विश्व कप में निभाई थी अहम भूमिका..

0
91

10 जून 2019, नई दिल्ली। युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साउथ मुंबई होटल में प्रेस कांफ्रेस करते हुए संन्यास की घोषणा की। साल के शुरूआत से ही अटकले लगाई जा रहीं थी कि भारतीय टीम में जगह ना बना पाने के कारण युवराज संन्यास ले लेंगे। हालांकि उन्होंने 2018 के अंत में भी साफ कहा था कि अगर वो विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाते तो फिर करियर को लेकर आखिरी फैसला लेंगे।

Related image

आईपीएल में 4 ही मैच खेल सके थे

  • ‘सिक्सर किंग’ नाम से मशहूर युवराज ने भारत को 2011 का विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
  • युवराज की इस साल आईपीएल में मुबंई इंडियंस की तरफ से बोली लगी थी वो भी आखिरी समय।
  • युवराज केवल 4 मैच खेलने के लिए मिले और बाकि का पूरा सीजन उन्हे बेंच पर ही बैठना पड़ा।
  • बीसीसीआई के सीनियर अधिकार ने हाल में कहा था कि युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय के साथ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से सन्यांस लेने के बारे में भी सोच रहे है।
Image result for yuvraj singh

कैंसर के बावजूद दिलाया था विश्व कप

  • इस आलराउंडर ने साल 2000 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
  • यह कह सकते है कि उनके बिना 2011 विश्वकप जीतना आसान नही था।
  • उन्होने 2007 टी-20 विश्वकप में भी अहम भूमिका निभाई थी और वह अब तक केवल एकमात्र खिलाड़ी ऐसे है जिन्होने टी-20 प्रारूप में एक ओवर में 6 छक्के लगाए है।
  • इसके बाद इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कैंसर से लड़ते हुए भारत को 2011 विश्व कप जितवाया व मैच ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
  • उन्होंने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था।
Related image

ऐसा रहा युवराज का करियर

  • 40 टेस्ट मैच- 1900 रन, 3 शतक 11 अर्धशतक
  • 304 वनडे मैच- 8701 रन, 14 शतक 52 अर्धशतक
  • 58 टी20 मैच- 1177 रन, 8 अर्धशतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here