बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के हाथों बेमेतरा जिले को मिला “स्वच्छता दर्पण” का नेशनल अवॉर्ड.. बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने किया रिसिव..

0
105

रायपुर 12 जनवरी, 2020। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के आने के बाद से राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिल रही है। छत्तीसगढ़ को पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया है। इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर बेमेतरा जिले को “स्वच्छता दर्पण” का अवॉर्ड से नवाजा गया है। बेमेतरा जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी और जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने बॉलीवुड के सुरपस्टार अभिनेता आमिर खान के हाथों यह अवॉर्ड ग्रहण किया। आमिर खान ने बाद में इन अधिकारियों से संवाद भी किया।

भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली द्वारा स्वच्छता दर्पण का अवार्ड छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले को प्रदान किया गया है। यह अवार्ड आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। बेमेतरा जिले की कलेक्टर शिखा और सीईओ प्रकाश सर्वे नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड फिल्म अभिनेता आमिर खान के हाथों ग्रहण किया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पुरस्कार मिल रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिले केंद्र सरकार की तमाम रैंकिंग में आगे आ चुके हैं। शनिवार को राजनांदगांव, सुकमा व नारायणपुर जिला नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश में शीर्ष सूची में स्थान बनाने में कामयाब रहे। वित्तीय समावेशन व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में इन तीनों जिलों में बेहतरीन काम हुआ है।