चुनाव से पहले ही शैलेष के दिखने लगे तेवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता से हुआ विवाद, शैलेश के व्यवहार से दुखी हुए कांग्रेसी नेता..

0
82

बिलासपुर। आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल के बीच जमकर विवाद हुआ,शैलेष द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता से किए गए दुर्व्यवहार के बाद कांग्रेस भवन में माहौल गरम है।
बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा जब से पैराशूट प्रत्याशी घोषित किया गया है तब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसियों के अपमान की बात पर शैलेष और अशोक अग्रवाल के बीच जमकर तू-तू मैं मैं हुआ और नौबत गाली-गलौंच तक पहुंच गया। कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष द्वारा अशोक अग्रवाल के साथ गाली-गलौंच करने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद से कांग्रेस भवन में माहौल गरम है। घटना से नाराज़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल कांग्रेस कार्यालय से यह कहते हुए बाहर निकल गए कि ‘तीस सालों से मैं पार्टी की सेवा कर रहा हूं और तू छ:महीने पहले आकर हमसे बद्तमीजी करेगा यह बर्दाश्त नहीं’ अशोक के साथ में कई वरिष्ठ नेता भी घटना से नाराज़ होकर बैठक छोड़कर चले गए है।

अटल ने भी निकाली भड़ास

टिकट के सबसे प्रबल दावेदार रहे अटल श्रीवास्तव ने भी केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर भड़ास निकाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में टिकट नहीं मिलने को लेकर अपने ही नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस में राहुल या बघेल के कारण नहीं बल्कि कांग्रेसी होने की वजह से हैं। लोग कांग्रेस भवन में हुए लाठी चार्ज को लेकर मुझ पर आरोप लगाते हैं कि यह टिकट लेने के लिए प्रायोजित किया गया था। क्या मुझ पर और लाठियां बरसती और जान चली जाती तब यकीन किया जाना था? तब क्या मेरी पत्नी को टिकट देने की योजना थी? मैंने 25 सालों में कांग्रेस के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। मुकदमे झेले, व्यावसायिक नुकसान सहा। फिर भी मेरी निष्ठा पर संदेह किया जाता है, दुष्प्रचार किया जाता है।

पैराशूट प्रत्याशी मामले में केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की तैयारी

बिलासपुर में अचानक पैराशूट प्रत्याशी घोषित होने से पुराने कांग्रेसी नेताओं को धक्का पहुंचा है। सालों से जो तैयारी में लगे थे उनके लिए यह सदमे से कम नहीं है। आज की बैठक में यह बात भी हुई की पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारने का जब निर्णय लिया गया था तो फिर ऐसा क्यों किया गया,इसकी पूरी शिकायत टिकट के दावेदार रहे सभी नेता तथा पुराने नेताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से करने की बात कही है।

शैलेष के व्यवहार से दुखी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक

सम्मान की लड़ाई में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से भी नहीं डरे थे।उन्होने कहा अभी से हमारी पार्टी में कोई इज्जत नहीं है चुनाव के बाद यह जीत गया तो क्या हाल करेगा।-अशोक अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here