देश के लिए शहादत देने वाले शहर के जवानों के सम्मान के लिए भिलाई की शहर सरकर मनाएगी शहादत दिवस…मेयर देवेंद्र की पहल के बाद 25 को हुडको में होगा पहला प्राेग्राम…

0
123

23 जुलाई 2019, भिलाई। दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहर के जिन जवानों ने अपनी शहादत दी है, उनके सम्मान के लिए शहर सरकार शहादत दिवस मनाएगी। ताकि शहर की जनता शहीदों की कुरबानियों को कभी न भूल पाएं। इसके लिए देवेंद्र यादव की शहर सरकार ने शहीदों के सम्मान में एक नई पहल शुरू कर रही है।

गौरतलब है कि नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक में भिलाई निगम क्षेत्रांअर्तगत जितने भी शहीद सपूतों की प्रतिमा स्थापित की गई है तथा कुछ शहीद सपूतों के नाम से वार्ड, मार्ग एवं गार्डन का नामकरण किया गया है। इन शहीद वीर सपूतों के शहादत दिवस को नगर पालिक निगम भिलाई के नियमित कार्यक्रम में सम्मिलित करने करते हुए वीर शहीद सपूतों के शहादत दिवस मनाया जाने का संकल्प सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है। इसके लिए उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी जोन आयुक्तों को पत्र भी जारी कर दिया है। अब से समस्त जोन आयुक्त वीर सपूतों के शहादत दिवस की संपूर्ण तैयारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here