संक्रमित मरीजों के डांस वीडियो को देखकर सिंगर दलेर मेहंदी ने कहा- शुक्रिया ब्यूटीफुल सिटी रायपुर….

0
80

रायपुर: गुरुवार को राजधानी के इंडोर स्टेडियम का वीडियो वायरल हुआ था। जहां कोरोना संक्रमित मरीज डांस कर रहे हैं और केक काट रहे हैं। सभी मरीज तुनक-तुनक ता दा गाने पर नाच रहे हैं। इस वीडियो को बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसे देखते ही इस गाने के गायक दलेर मेहंदी ने एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि ‘ कोरोना मरीजों ने मेरे गाने पर डांस किया उसके लिए बहुत ही सुंदर शहर रायपुर का शुक्रिया। मुझे खुशी है कि मेरा गाना किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। आइपीएस काबरा का भी शुक्रिया जो इस वीडियो को शेयर किया।”

विदित हो कि इंडोर स्टेडियम में कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है। जहां किसी साथी का जन्मदिन होने पर संक्रमित मरीजों ने डांस किया। बताया जा रहा है कि लाखेनगर इलाके से इन मरीजों को लाया गया था। यहां करीब सौ से डेढ़ सौ संक्रमित मरीज रहते हैं

खुशी की बात
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी कोविड सेंटर में होना अच्छी बात है। कम से कम मरीज बोर नहीं होंगे, वर्ना अस्पताल में रहते हुए डिप्रेस होने का भी खतरा होता है। इस वीडियो के बारे में तो मुझे नहीं पता कि ये कब का है, मगर किसी साथी का जन्म दिन रहा होगा तो मरीजों से सेलिब्रेट किया होगा। ये अच्छी बात है। हम खुद भी यहां डांस योग और भजनों की एक्टिविटी करवाते हैं। इन्हें समाज या भीड़ से अलग रखना है, लेकिन पॉजिटिविटी से नहीं।

https://twitter.com/dalermehndi/status/1301401975670489090?s=20